24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जन्म का पाप नहीं, नि:शक्तता अभिशाप नहीं

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कृत केशव बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसर पर विद्यालय में नि:शक्तता अभिशाप नहीं विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. प्रभात फेरी को विद्यालय से हरीझंडी दिखा कर रवाना करते हुए प्राचार्या […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कृत केशव बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसर पर विद्यालय में नि:शक्तता अभिशाप नहीं विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. प्रभात फेरी को विद्यालय से हरीझंडी दिखा कर रवाना करते हुए प्राचार्या विभा कुमारी ने कहा कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है.

समाज अगर विकलांग व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए प्रोत्साहित करें तो नि:शक्त हर मोरचे पर सफल साबित होंगे. प्रभात फेरी में शामिल छात्राएं पूर्व जन्म का पाप नहीं, नि:शक्तता अभिशाप नहीं, दया नहीं अधिकार चाहिए, शिक्षा और सम्मान चाहिए. जैसे जागरूकता भरे नारे लगा रही थी. यह प्रभात फेरी शहर के सभी मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर संपन्न हुई. वहीं विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक यादव विक्रम के देख रेख में संपन्न हुआ. मौके पर विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र राय, बबीता कुमारी, रतन कुमारी, नीतू कुमारी, रोहन, भीष्म, सुभाष कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार, नंद किशोर चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें