मधेपुरा/घैलाढ़ : मधेपुरा थाना क्षेत्र के चित्ती गांव के शिव मंदिर चौक के पास ट्रैक्टर- टैंपू के भिड़ंत में टैंपू पर सवार एक 16 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर बुधवार को मौत हो गयी. जानकारी अनुसार चित्ती गांव के सड़क एनएच पर लोकहा से आ रही टैंपू सहरसा की ओर जा रही थी.
भतरंधा की ओर से आ रही ट्रैक्टर का चित्ती गांव के समीप टैंपू को जोरदार ठोकर मार दिया. जिसमें टैंपू पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों मे से लतराहा निवासी विद्यानंद पौद्दार का लड़का नीतीश कुमार पौद्दार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं तीन व्यक्ति विद्यानंद पोद्दार, सुशील कुमार पोद्दार, नीलम देवी, गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को लोकहा स्थित निजी अस्पताल लाया. जिनमें एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार होने के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ कर लौकहा थाना को सुपुर्द कर दिया. मौके पर से चालक भागने में सफल रहा. वहीं ग्रामीणों ने शव को लेकर चित्ती के पास सड़क जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर परमानंदपुर के ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह घैलाढ़ के एसआई सुदामा सिंह व एसआई रंजीत कुमार शर्मा एवं घैलाढ़ सीओ सतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम हटाने से मना कर दिया और वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगा.
मौके पर मधेपुरा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया और मृतक को चार लाख रुपये मुआवजे के रूप में आपदा कोष से देने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.