अपराधियों ने मारी गोली, एक जख्मी
बिहारीगंज : प्रखंड के कठौतिया नहर के पास मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार निवासी अभिनंदन यादव को पीछे से गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना बिहारीगंज को दी गयी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि अभी तक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.
आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बिहारीगंज प्रखंड के कठौतिया नहर के पास लगभग 12 बजे रात्रि में अज्ञात लोगों ने ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार निवासी अभिनंदन यादव को गोली मार कर घायल कर दिया. मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचे. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित परिजन द्वारा अभी थाना को आवेदन नहीं दिया गया है.