हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक मौत फोटो – मधेपुरा 02,03कैप्शन – मृत बैल के पैर में लिपटा बिजली ाका तार देखते ग्रामीण, विलाप करते परिजन -हादसे में एक भैंस की भी चली गयी जान प्रतिनिधि, कुमारखंड (मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के केवटगामा गांव में सोमवार को हाइटेंशन का जर्जर तार गिर गया. इसकी चपेट में आने से वार्ड नंबर 15 निवासी सरयुग यादव (58) व एक भैंस की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सरयुग यादव के पुत्र रंधीर यादव ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 11 से 12 के बीच बिजली का हाइटेंशन तार गिर गया. इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गयी थे. सोमवार की सुबह करीब पांच बजे सरयुग यादव भैंस लेकर खेत जा रहे थे. अचानक भैंस का पैर तार पर पड़ गया. इसकी चपेट में आने से भैंस सहित सरयुग यादव की मौत मौके पर ही हो गई. विद्युत विभाग की लापरवाही से ही पहले भी दो बैल लक्ष्मीपुर चंडी स्थान वार्ड नंबर चार में, सिंहपुर गढिया में आठ वर्षीय लड़की की मौत करंट से हो गयी थी. इस बाबत ग्रामीणों का कहना है विद्युत विभाग के कर्मी हाईटेशन तार पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. इससे इस प्रकार की घटना होती रहती है. वहीं जल्द से जल्द तार बदला जाय, नहीं तो हमलोग आमरण अनशन करेंगे. घटना की सूचना कुमारखंड थाना को दी गई. सूचना पाकर थाना अध्यक्ष बेदानंद सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटित घटना की जानकारी लिये और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. इधर गांव में इस घटना से मातम छायी हुई है. — वर्जन — मेन लाइन तैयार करने का काम चालू है. मौत की जानकारी ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मृतक के परिवार वालों को विभाग द्वारा दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. अमरनाथ गुप्ता, कनीय अभियंता, कुमारखंड, मधेपुरा.
BREAKING NEWS
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक मौत
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक मौत फोटो – मधेपुरा 02,03कैप्शन – मृत बैल के पैर में लिपटा बिजली ाका तार देखते ग्रामीण, विलाप करते परिजन -हादसे में एक भैंस की भी चली गयी जान प्रतिनिधि, कुमारखंड (मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के केवटगामा गांव में सोमवार को हाइटेंशन का जर्जर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement