24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक कर्मियों की हड़ताल

ग्वालपाड़ा. यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर ग्वालपाड़ा बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक के पदाधिकारी व कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे. कर्मचारी संसद द्वारा पारित कानून ग्रामीण बैंकों में निजी भागीदारी का विरोध करते हुए 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिन हड़ताल किया. यह जानकारी यूबीजीबी बैंक ग्वालपाड़ा के शाखा प्रबंधक […]

ग्वालपाड़ा. यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर ग्वालपाड़ा बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक के पदाधिकारी व कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे. कर्मचारी संसद द्वारा पारित कानून ग्रामीण बैंकों में निजी भागीदारी का विरोध करते हुए 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिन हड़ताल किया. यह जानकारी यूबीजीबी बैंक ग्वालपाड़ा के शाखा प्रबंधक पीके मिश्रा ने दी. समाजवादी नेता का मनाया गया स्मृति दिवस फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – माल्यार्पण करते लोग ग्वालपाड़ा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन उदाकिशुनगंज में मंगलवार को पूर्व विधायक सह समाजवादी नेता राजनंदन प्रसाद का स्मृति दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक बद्री नारायण यादव व मंच संचालन अधिवक्ता श्यामल किशोर यादव ने किया. सभा शुरू होने के पूर्व सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर जदयू नेत्री इंदिरा कुमारी ने कहा कि राजनंदन यादव की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ-साथ उनके पद चिन्हों पर चल कर ही उनका संकल्प पूरा किया जा सकेगा. सभा में रेशना पंचायत के मुखिया फगुनी रजक, राजनंदन प्रसाद का पुत्र देवराज, दामाद इ अशोक कुमार, लक्ष्मी मुखिया, चतुरी मुखिया, विश्वनाथ पंडित शत्रुघ्न प्रसाद, बाल कृष्ण यादव, आलोक कुमार, अमलेश राय, बबलू, रंजन यादव , अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख सह अधिवक्ता सुनील यादव आदि ने राजनंद जीवनी पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें