24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने किया उपवास

उदाकिशुनगंज. वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को केपीएके उच्च विद्यालय बसगरहा उदाकिशुनगंज के शिक्षकों ने एक दिवसीय उपवास रख कर धरना-प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन लाल महतो ने की. उन्होंने कहा कि राज्य के 715 माध्यमिक विद्यालय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मांझी सरकार के द्वारा […]

उदाकिशुनगंज. वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को केपीएके उच्च विद्यालय बसगरहा उदाकिशुनगंज के शिक्षकों ने एक दिवसीय उपवास रख कर धरना-प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन लाल महतो ने की. उन्होंने कहा कि राज्य के 715 माध्यमिक विद्यालय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मांझी सरकार के द्वारा लिया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार के द्वारा वित्त रहित शिक्षकों के प्रति लापरवाही रवैया अपनाने के कारण उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है. अगर सरकार मांगे पूरी नहीं करेंगी तो 26 जून को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. धरना पर बैठे शिक्षक विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार, विनोद कुमार यादव, संतोष कुमार, अनिता कुमारी, जय शंकर प्रसाद, भरत यादव, रण विजय कुमार, प्रमीला कुमारी, भोला मंडल आदि मौजूद थे. मानदेय नहीं मिलने से शिक्षक भुखमरी के कगार पर उदाकिशुनगंज. प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को अप्रैल माह से मानदेय नहीं मिला है. इस कारण शिक्षक के परिवार वाले भुखमरी के कगार पर है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक के प्रखंड अध्यक्ष गुंजन कुमार सिंह ने सरकार अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की है. भुखमरी के कगार पर शिक्षक पंकज कुमार, पवन झा, अरविंद कुमार यादव, मनोज जायसवाल, स्नेहलता भारती, कविंद्र कुमार कवि, लवकेश कुमार, शैलेश चौरसिया, अमरेंद्र कुमार यादव, अवधेश मंडल, संजीव, मीनू कुमारी, गैना साह आदि दर्जनों शिक्षक शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें