फोटो- मधेपुरा 01 से लेकर 14 तक कैप्शन – 02- जमीन पर घर बनाते लोग, ग्रामीणों को समझाते पुलिस, पीएचसी में इलाज के दौरान जख्मी प्रतिनिधि, गम्हरियागम्हरिया थाना क्षेत्र के मुसलमान टोला में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दस लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मुसलिम टोला में पांच बीघा जमीन को लेकर एक पक्ष के मो नुरजहां खातून व दूसरे पक्ष के मो मंजों के बीच पूर्व से ही विवाद चलता आ रहा है. उक्त विवाद को लेकर पूर्व में थानाध्यक्ष व बुद्धिजीवी ग्रामीणों के द्वारा फैसला लिया गया था कि दोनों आधा – आधा जमीन को बांट लें और घर बना लें. उस समय सभी इस बात को मान लिये थे. वहीं मो नुरजहां के द्वारा अपने हिस्से के जमीन को कब्जा कर लिया और घर भी बना लिया. गुरुवार को मो मंजो जब अपने हिस्से में घर बना रहा था. इस दौरान मो नुरजहां अपने सहयोगी के साथ आ काम रोक दिया. उन्होंने कहा कि यह जमीन मेरा है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प व मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के नुरजहां खातून, नजमून खातून, रू खसाना खातून, मो अरसद, मो आशिक, मो सहाबउद्दीन, मो लाल, अफरोज, अरमान, मो मजबुन आदि जख्मी हो गये. जख्मी को स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां कुछ लोगों को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर एसआइ राम केवल राम, राजबल्ली राम सदल बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को शांत करवाया. पुलिस ने कहा कि जमीन पर पहले से 144 लगा हुआ है, जब तक न्यायालय से आदेश नहीं आता. तब तक आप लोग घर नहीं बना सकते. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद में मारपीट 10 लोग जख्मी
फोटो- मधेपुरा 01 से लेकर 14 तक कैप्शन – 02- जमीन पर घर बनाते लोग, ग्रामीणों को समझाते पुलिस, पीएचसी में इलाज के दौरान जख्मी प्रतिनिधि, गम्हरियागम्हरिया थाना क्षेत्र के मुसलमान टोला में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दस लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मुसलिम टोला में पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement