ग्वालपाड़ा(मधेपुरा): अरार ओपी क्षेत्र के सुखासन पंचायत के शिशवा पट्टी गांव गुरुवार की देर रात 18 वर्षीय युवती की दबिया से काट कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना के समय युवती अपने नानी के साथ मचान पर सोई हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही अरार ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं हत्या को लेकर युवती की नानी व मां के बार- बार बयान बदले जाने से मामला रहस्यमय बन गया है.
घटना के बाबत मृत रुपम की नानी कोकिया देवी ने बताया कि देर रात 12 बजे अज्ञात अपराधी घर में घुस कर रुपम के शरीर पर कई जगह दबिया से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. नानी द्वारा शोर मचाये जाने पर अपराधी भाग गये. हत्या के बाद से रुपम की नानी हत्या का आरोप रुपम के पति पर लगा रही थी, लेकिन डीएसपी रहमत अली के पहुंचने पर रुपम की नानी बयान बदल लिया. लोगों ने बताया कि रुपम की दो शादी हुई थी.
घटना के समय रुपम की मां रीता देवी घर में नहीं थी. अहले सुबह वह अपने घर पहुंची. ग्रामीण इस हत्या कांड के बाबत कुछ बताने से इनकार कर रहे है. ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, डीएसपी ने कहा कि हत्यारे का पता जल्द ही लगा लिया जायेगा. हत्यारे को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा. घटना स्थल पर पंचायत की मुखिया सरिता देवी, समाज सेवी, संतोष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजन कुमार आदि पहुंच कर दिलासा दे रहे है.