मधेपुरा: शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार भूकंप के झटके से जिलेवासियों की आंखें में खौफ दिखा. सोमवार को जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल के बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम रही.
सोमवार को शाम 6:10 बजे भूकंप के झटके को एक बार फिर महसूस किया गया. रविवार की दोपहर और रात भूकंप के झटके के बाद लोग घर बार छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल गये. रविवार की रात लोगों ने रतजगा किया. इन झटकों ने लोगों को अंदर तक दहला दिया. पुरुष, महिलाएं व बच्चों के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था.
उनके चेहरे पर खौफ के साथ अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता भी थी. चूंकि शनिवार और रविवार की दोपहर ही भूकंप के तेज झटके आये थे. सोमवार की सुबह से ही लोगों का ध्यान हर आहट पर था. जरा सी खटपट सुन कर भी लोग दरवाजे का रुख कर लेते थे.