एडुबिज फॉर एवर कंपनी का फर्जीवाड़ा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाम पर करोड़ों की लूट
मधेपुरा : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ यानी ‘बीबीबीपी’ योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की हेराफेरी में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. सुनियोजित तरीके से एडुबिज फॉर एवर नामक संस्था ने फर्जीवाड़े का ताना-बाना बुना. इसकी शुरुआत जनवरी में हो गयी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की, वैसे ही कंपनी ने एडुबिज फॉर एवर डॉट ओआरजी के नाम से वेबसाइट बना लिया.
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 570 रुपये की रसीद छपाई और राज्य के सभी जिलों में जिला प्रबंधक का पद सृजित किया. वहीं, सभी प्रखंडों में डेवलपमेंट ऑफिसर भी बना दिया. जनवरी में 38 जिलों में 40 युवकों की नियुक्ति की गयी है़ इनका मानदेय 20 हजार तय हुआ. इतना ही नहीं, सूबे के 534 प्रखंडों में ‘डीओ’ की भी नियुक्ति की गयी़ इसके बदले कंपनी ने जम कर उगाही की़ कंपनी ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बकायदा ‘नियुक्ति पत्र’ भी दिया़ इस पर नियोक्ता के तौर पर ‘महिला एवं बाल विकास मंत्रलय’ के संयुक्त निदेशक विवेक जोशी का नाम और फर्जी हस्ताक्षर दिये गये हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि एक दिन में 50 रसीद काटने का लक्ष्य दिया गया है.
पुलिस के पास पहुंचा फजीवाड़े का मामला
शुक्र वार को सिंहेश्वर प्रखंड के ठगे गये लाभुकों ने थाने में शिकायत की. पीड़ित दिलीप यादव ने कहा है कि 18 मार्च, 2015 को सिंहेश्वर पंचायत के दो लोगों ने इस योजना के बारे में बताया. इसके बाद अन्य लोगों ने भी 570 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराया.
पटना में है कार्यालय
रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर संस्था एडुबिज फोरएवर का पता ‘1-बी, 6 ठा तला, आशियाना चैंबर, एग्जिबिशन रोड, पटना’ दिया गया है़ इस पर लैंड लाइन नंबर 0612-3214503 व मोबाइल नंबर- 9534680002 दिये गये हैं.
पुलिस जांच करेगी, आर्थिक अपराध का मामला सामने आने पर इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
नागेंद्र प्रसाद सिंह, डीआइजी, कोसी क्षेत्र
आवेदन प्राप्त हुआ है़ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी़
सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष, सिंहेश्वर