24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काश, मधेपुरा में भी होती कदाचार मुक्त परीक्षा

मधेपुरा: जिले में मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रशासन के सख्ती का खौफ परीक्षार्थियों पर दिखने लगा है. सरकार के निर्देश पर प्रशासन की सक्रियता ने एक दिन में ही कदाचार युक्त परीक्षा के इतिहास को पलट कर रख दिया. परीक्षा के चौथे दिन तक कमोबेश हरेक परीक्षा केंद्र पर कदाचार की बातें सामने आ रही […]

मधेपुरा: जिले में मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रशासन के सख्ती का खौफ परीक्षार्थियों पर दिखने लगा है. सरकार के निर्देश पर प्रशासन की सक्रियता ने एक दिन में ही कदाचार युक्त परीक्षा के इतिहास को पलट कर रख दिया. परीक्षा के चौथे दिन तक कमोबेश हरेक परीक्षा केंद्र पर कदाचार की बातें सामने आ रही थी, लेकिन जब मैट्रिक परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार किया तो हालात खुद ब खुद बदलने लगा. जिसका उदाहरण शनिवार को परीक्षा के दौरान देखा गया.

एक तरफ चार दिनों में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मात्र 50 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं शनिवार को एक ही दिन में 36 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार होने की शिकायत मिलती है, उस परीक्षा केंद्र के परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा करें. तब जा कर जिला प्रशासन पूर्ण रूपेण सजग हो गयी और एक दिन में ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 36 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया एवं दूसरे के जगह पर परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं नकल कराने के आरोप में 41 अभिभावकों को भी गिरफ्तार कर उससे जुर्माना भी वसूला गया.

दो लाख का वसूला गया जुर्माना

मैट्रिक परीक्षा के दौरान करीब दो लाख रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया. नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये परीक्षार्थियों के अलावा परीक्षा में खलल डालने के आरोप में हिरासत में लिये गये अभिभावकों से एक लाख 86 हजार पांच सौ रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की गयी.

इस प्रशासनिक कार्रवाई के कारण परीक्षा केंद्र के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ नहीं देखी गयी. परीक्षा के दौरान प्रशासन द्वारा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में लगाये गये धारा 144 पूरी तरह प्रभावी रही. हालांकि परीक्षा केंद्रों का सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह व सदर डीएसपी कैलाश प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि ने पदाधिकारी एक -एक कर निरीक्षण करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें