21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षक करेंगे विधान सभा का घेराव

उदाकिशुनगंज. पंचायत व नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पुरण गुट के प्रखंड अध्यक्ष गुंजन कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित सभी शिक्षक 23 मार्च को अपनी मांगों के समर्थन में विधान सभा का घेराव करेंगे. जिसमें प्रखंड से काफी संख्या में नियोजित शिक्षक भाग लेंगे. यह आंदोलन तक तक चलेगा. जब तक 92सौ ग्रेड पे की […]

उदाकिशुनगंज. पंचायत व नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पुरण गुट के प्रखंड अध्यक्ष गुंजन कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित सभी शिक्षक 23 मार्च को अपनी मांगों के समर्थन में विधान सभा का घेराव करेंगे. जिसमें प्रखंड से काफी संख्या में नियोजित शिक्षक भाग लेंगे. यह आंदोलन तक तक चलेगा. जब तक 92सौ ग्रेड पे की घोषणा राज्य सरकार नहीं करती है. मौके पर नियोजित शिक्षक अरविंद कुमार यादव, मनोज कुमार जायसवाल मो आरीफ अंसारी उपस्थित थे. 11 वें दिन डाक कर्मी की हड़ताल जारी. उदाकिशुनगंज. ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल 11वें दिन भी जारी रहा. जिसके कारण डाक सेवा कार्य ठप पर गया है. लोगों को डाक घरों से मिलने वाली सारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. अनुमंडल मुख्यालय के साथ – साथ चौसा प्रखंड में भी ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल जारी है. डाक कर्मी अभय यादव, आबीद आलम, सरीता देवी, रमावतार भगत, सियाराम मंडल व धनंजय सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. इन कर्मियों ने कहा ग्रामीण डाक कर्मियों को विभागीय करण किया जाना और विभागीय सारी सुविधाएं दिये जाने जैसे अन्य मांगों को केंद्र सरकार बार – बार टालती रही है. वहीं दूसरी ओर बिहारीगंज में डाक कर्मी अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे हुए है. मौके पर बुच्चन पूर्वे, नंद किशोर, उदित कुमार, शिव नंदन, अशोक कुमार ठाकुर, हीरा रजक आदि डाक कर्मी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें