27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल जारी

मधेपुरा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर जाने से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के मुख्य डाक घर सहित सिंहेश्वर डाक घर में कर्मी हड़ताल पर बैठे है. हड़ताल की अध्यक्षता करते हुए भरत […]

मधेपुरा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर जाने से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के मुख्य डाक घर सहित सिंहेश्वर डाक घर में कर्मी हड़ताल पर बैठे है. हड़ताल की अध्यक्षता करते हुए भरत मिश्र ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक डाक सेवकों का हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर सुशील कुमार सुमन, रतन कुमार, गणेश राम, शोभा कुमारी, विनोद यादव, भूपेंद्र राम, रीता कुमारी शामिल है. वहीं दूसरी ओर सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में डाक कर्मियों हड़ताल पर डटे हुए है. सिंहेश्वर डाक घर के सामने हड़ताल पर रविंद्र कुमार, कंचन प्रभात, दीपक कुमार, मो जमाल उद्दीन, मुन्ना यादव, अनरुद्ध यादव, उपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सिकेंद्र व रेणु कुमारी बैठे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें