मधेपुरा: प्रेस वार्ता करते हुए नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल प्रतिनिधि, मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना में नौ फरवरी को होने वाले मिलन समारोह में भाजपा का दामन थामने का आह्वान किया. पटना में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा नेता सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव व मंगल पांडे के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
शनिवार को पूर्व मुख्य पार्षद के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल ने उपरोक्त जानकारी दी.
प्रेस वार्ता में विजय कुमार विमल ने कहा कि जदयू ने आपस की लड़ाई में राज्य के विकास को ताक पर रख दिया गया है. बिहार में सत्ता की मारामारी में विकास का बंटाधार हो गया है. समर्थकों में जदयू के क्रियाकलाप से नाराजगी चल रही थी. वहीं देश में भाजपा की सरकार विकास की गाथा लिख रही है. पूर्व मुख्य पार्षद ने कहा कि एक तरफ जदयू व राजद मिल कर जनता परिवार बना रही थी. वहीं दूसरी तरफ जदयू कई भागों में बंट गया है. जदयू का भाजपा से अलग होने का निर्णय घातक सिद्ध साबित हुआ. सरकार में जब तक भाजपा शामिल रही सूबे विकास के रास्ते पर अग्रसर था, लेकिन भाजपा के अलग होते हुए राज्य में जंगल राज टू का आगाज हो गया.