मधेपुरा्: राज्य मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार दिनांक 15 जनवरी 2015 से 21 जनवरी तक कैशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा में जिलों के राजकीयकृत/राजकीय/परियोजना विद्यालय/संस्कृत मदरसा/उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं प्रस्वीकृत उच्च विद्यालय से एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को शिविर में भाग लेने हेतु बद्री नारायण मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया गया है.
सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक उच्च एवं मध्य विद्यालय में एक – एक स्काउट गाइड दल कंपनी गठित करने का प्रावधान है. जहां पांच सौ अधिक छात्र -छात्र है वैसे एक से अधिक गठित करने का नियम है. प्रत्येक दल कंपनी में एक स्काउट मास्टर एवं सहायक सकाउट मास्टर का होना आवश्यक है. स्काउट मास्टर की योग्यता कम से कम बेसिक स्काउट प्रशिक्षित होना आवश्यक है. विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय से एक पुरूष शिक्षक एवं महिला शिक्षक को अनिवार्य रूप से प्रतिनियोजित कर भेजना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में विद्यालय को विशेष जानकारी हेतु पत्र भेजी जा चुकी है.
बेसिक स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन कोर्स का लीडर जय कृष्ण यादव. जिला प्रशिक्षण आयुक्त मधेपुरा देवी गांगूली सहायक राज्य संगठन आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसा को शिविर प्रधान के रूप में प्रतिनियुक्त की गयी है. साथ ही प्रखंड मधेपुरा के प्रत्येक मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय से एक एक शिक्षक – शिक्षिका को भी इस शिविर में भाग लेना सुनिश्चित किया या है. इस संबंध में प्रखंड पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा मध्य विद्यालय प्रधान को निर्देशित किया जा चुका है. यह शिविर आवासीय है. जय कृष्ण यादव जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने जानकारी दी कि शिविर संबंधी समुचित व्यवस्था प्राचार्य केशव कन्या उच्च विद्यालय मधेपुरा के सहयोग से की जा रही है.