Advertisement
सात घंटे तक जाम
मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड स्थित मुरहो पंचायत के नारायणपट्टी गांव के वार्ड संख्या पांच में दबंगों ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक परिवार के आशियाने को उजाड़ दिया, व घर में रखे दो लाख रुपये लूट लिये. विरोध में पीड़ित परिवार के साथ पांच सौ ग्रामीणों ने मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 को चांदनी […]
मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड स्थित मुरहो पंचायत के नारायणपट्टी गांव के वार्ड संख्या पांच में दबंगों ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक परिवार के आशियाने को उजाड़ दिया, व घर में रखे दो लाख रुपये लूट लिये. विरोध में पीड़ित परिवार के साथ पांच सौ ग्रामीणों ने मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 को चांदनी चौक के पास सुबह सात बजे से जाम कर दिया.
पुलिस जब समझाने पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उन पर मिलीभगत का आरोप लगा कर उनकी बात मानने से इनकार कर दिया. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद करीब डेढ़ बजे जाम समाप्त हुआ. बाद में भर्राही ओपी में आपसी समझौते के लिए पुलिस की ओर से बैठक आयोजित की गयी.
दबंगों ने की मारपीट भी : सुबह सात बजे चांदनी चौक पर नारायणपट्टी गांव के करीब पांच सौ से अधिक ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने कहा कि दबंगों ने एक परिवार का पूरा घर तहस-नहस कर दिया. इस दौरान मारपीट भी की गयी. दबंगों का कहना है कि यह सरकारी जमीन है और इस होकर उनका रास्ता है. जबकि उनलोगों के पास अन्य रास्ता भी है.
पीड़ित परिवार के मुखिया तारणी साह ने बताया कि उन्हें 47 वर्ष पूर्व बासगीत परचा के जरिये जमीन प्राप्त हुआ था. तब से वह अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं.
छह माह से कर रहे थे प्रताड़ित : दबंगों द्वारा विगत छह माह से इस जमीन को खाली करने के लिए इस परिवार को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह तो उन लोगों ने 50 की संख्या में आकर घर को तोड़ दिया और मारपीट भी की. तारणी साह के परिजनों को काफी चोट भी आयी. वहीं घर में रखे दो लाख रुपये भी लूट लिया. वहीं तारणी साह के घर मजदूरी कर रहे अमोल मंडल ने आरोप लगाया कि उनके साथ भी मारपीट की गयी और उसकी जेब में रखा चार हजार रुपये छीन लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement