24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि कर्मियों को मिला वेतन वृद्धि का तोहफा

प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय संविदा कर्मियों को वेतन वृद्धि का तोहफा मिला है. इस बाबत कुलपति डा बिनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है. ज्ञात हो कि निम्न परिश्रम पर कार्यरत विवि के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों ने वेतन […]

प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय संविदा कर्मियों को वेतन वृद्धि का तोहफा मिला है. इस बाबत कुलपति डा बिनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है. ज्ञात हो कि निम्न परिश्रम पर कार्यरत विवि के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों ने वेतन बढाने की मांग की थी. जिसे वर्तमान कुलपति डा बिनोद कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कर्मियों के वेतन बढाने का निर्णय लिया था. विगत दिनों संपन्न सिंडिकेट की बैठक में कुलपति ने सर्वसम्मति से इस निर्णय को पारित भी कराया. सिंडिकेट से वेतन वृद्धि की मंजूरी मिलते ही विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. वेतन वृद्धि होने पर विवि के कर्मियों में खुशी का माहौल व्याप्त है. विवि प्रशासन ने तृतीय वर्गीय कर्मी के वेतन में दो हजार एवं तृतीय वर्गीय कर्मी के वेतन में पंद्रह सौ रूपये का वृद्धि किया है. इधर, वर्तमान कुलपति डा बिनोद कुमार के इस क्रांतिकारी कदम की सराहना करते हुए प्रभारी कुलसचिव डा बीएन विवेका, क्रीड़ा सह परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार, सीसीडीसी डा जेपीएन राय, परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार, डा नरेंद्र श्रीवास्तव, डा ललितेश मिश्र, डा आर के पी रमण, डा बिनोद कुमार, डा अशोक कुमार सहित विवि के सभी अधिकारी व कर्मियों ने कुलपति को बधाई दी है. गौरतलब है कि पूर्व में तृतीय वर्गीय संविदा कर्मी को करीब आठ हजार एवं चतुर्थ वर्गीय संविदा कर्मी को करीब पांच हजार वेतन निर्धारित था. वेतन वृद्धि के बाद तृतीय वर्गीय कर्मियों को करीब दस हजार एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मी को साढे छह हजार बतौर वेतन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें