24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क अतिक्रमुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

आलमनगर : सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर भागीपुर के ग्रामीणों ने आलमनगर-कड़ामा पथ को भागीपुर गांव स्थित आंबेडकर चौक पर घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. इससे सड़क के दोनों ओर गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के उपरांत बीडीओ आलमनगर, मिनहाज अहमद, […]

आलमनगर : सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर भागीपुर के ग्रामीणों ने आलमनगर-कड़ामा पथ को भागीपुर गांव स्थित आंबेडकर चौक पर घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. इससे सड़क के दोनों ओर गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

काफी मशक्कत के उपरांत बीडीओ आलमनगर, मिनहाज अहमद, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव व मुखिया बंटी देवगण के द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझा कर आश्वासन के उपरांत जाम को हटाया गया. जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि भागीपुर गांव के वार्ड नंबर तीन का मुख्य सड़क जो ईट सोलिंग है उसे कपिलदेव पासवान व सोनेलाल पासवान द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है.

इस कारण आम लोगों का आना-जाना बंद हो गया है. इस बाबत कई बार ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर प्रशासन से सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगायी जा चुकी है. अंचलाधिकारी द्वारा भी 22 जुलाई को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिये जाने के बावजूद भी आज तक सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इसलिए ग्रामीणों ने इस पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने व आवाजाही शुरू करने की मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया.

जाम की सूचना मिलने पर आलमनगर बीडीओ, थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय जन प्रतिनिधि जिला परिषद, मुखिया बंटी देवगन के सहयोग से जाम कर रहे ग्रामीणों को एक सप्ताह में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. सड़क जाम में ग्रामीण गोपाल पासवान, विनोद पासवान, अभिनंदन पासवान, कैलाश पासवान, शशिनाथ पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें