मधेपुरा : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश की मधेपुरा में होने वाले जन संपर्क अभियान की सफलता एवं गुरूवार को मधेपुरा के पूर्व सांसद शरद यादव के आगमन पर स्वागत की तैयारी को लेकर कला भवन ग्वालपाड़ा में जदयू कार्यकर्ता की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ ललन ने की. एवं संचालन डा कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया.
बैठक में उपस्थित पूर्व जदयू प्रदेश महा सचिव बीडी प्रभाकर एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य अनीता कुमारी, नेत्री बुलबुल सिंह, मुखिया मिथिलेश कुमार मिटठू, मो कासिम, प्रखंड अल्प संख्यक सेल अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के जन संपर्क अभियान की सफलता तथा पूर्व सांसद के स्वागत के लिए अपने विचार व्यक्त किया एवं तैयार शुरू करने की आहवान जदयू कार्यकर्ता से किये. मौके पर नागेश्वर यादव, लक्ष्मी नारायण मिश्र, अरविंद यादव, सदानंद दास, उप प्रमुख, राम विलाश मेहता, प्रो दशरथ साह, अशोक यादव आदि जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.