फोटो- बीएड 12कैप्शन- प्रशिक्षण के दौरान मौजूद प्राचार्य व एनडीआरएफ की टीम प्राचार्य ने कहा, बीएड के छात्र व छात्रा आपदा का प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण इलाके में लोगों का प्रशिक्षित करने का काम करेंगेप्रतिनिधि, मधेपुरा टीपी कॉलेज परिसर स्थित बीएड विभाग में मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने जन जागरण अभियान के तहत बीएड के छात्र-छात्राओं को आपदा का प्रशिक्षण दिया. मौके पर एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर अभय सिंह ने छात्रों को आपदा के दौरान बचाव व राहत से संबंधी जानकारी दी. उन्होंने भूकंप, बाढ़, सुनामी से पहले की तैयारी के बारे में विस्तृत रूप से बताया. वहीं आपदा के समय जान-माल की रक्षा करने एवं बचाव के उपाय बताये. इसके अलावा आग लगने के बाद आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी. मौके पर सामान्य जीवन के दौरान घटित दुर्घटना के बाद अस्पताल ले जाने से पहले होने वाले प्राथमिक उपचार को लेकर छात्रों को प्रशिक्षित किया गया. सांप के काटने से होने वाले खतरा व उसके बचाव से संबंधित विधि भी बतायी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि बीएड के छात्र व छात्राएं आपदा का प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण इलाके में लोगों का प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. जिससे की भविष्य मे आने वाले आपदा के समय लोगों की जान व माल की रक्षा हो सके. इस मौके पर बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शुक्ल, डॉ कपिलदेव प्रसाद, सिंडिकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान, डॉ अमित एवं एनडीआरएफ टीम के सब इंस्पेक्टर हर लाल सिंह, जी सतीश, देवेंद्र, संजय, आरके, राजेश, पिंटू, सुनील कुमार के अलावा बीएड के छात्र व छात्राएं मौजूद थी. इस दौरान आपदा को लेकर एनडीआरएफ टीम से बीएड के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न बिंदुओं पर सवाल-जवाब किया.
BREAKING NEWS
बीएड के छात्र-छात्राओं को मिला आपदा का प्रशिक्षण
फोटो- बीएड 12कैप्शन- प्रशिक्षण के दौरान मौजूद प्राचार्य व एनडीआरएफ की टीम प्राचार्य ने कहा, बीएड के छात्र व छात्रा आपदा का प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण इलाके में लोगों का प्रशिक्षित करने का काम करेंगेप्रतिनिधि, मधेपुरा टीपी कॉलेज परिसर स्थित बीएड विभाग में मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने जन जागरण अभियान के तहत बीएड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement