21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस के झाड़ में मिली एक माह की बच्ची

शंकरपुर : शंकरपुर में मां ने पवित्र रिश्ता को शर्मसार कर अपने ही कोख से जन्मे नवजात बच्ची को बांस के झाड़ में फेंक गयी. मालूम हो कि मोरा कबियाही पंचायत के वार्ड नौ मोरा खाप के बजरंग बली के समीप सड़क के किनारे सोमवार की संध्या किसी मां ने अपने ही कोख से जन्मे […]

शंकरपुर : शंकरपुर में मां ने पवित्र रिश्ता को शर्मसार कर अपने ही कोख से जन्मे नवजात बच्ची को बांस के झाड़ में फेंक गयी. मालूम हो कि मोरा कबियाही पंचायत के वार्ड नौ मोरा खाप के बजरंग बली के समीप सड़क के किनारे सोमवार की संध्या किसी मां ने अपने ही कोख से जन्मे नन्ही को फेंककर फरार हो गयी, लेकिन संध्या में रास्ते से गुजरने के दौरान कुछ लोगों बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने पर नजदीक जाकर देखा तो एक माह पूर्व जन्म लिए एक बच्ची रो रही थी.

ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्ची को उठाकर टोले पर लाकर स्थानीय पुलिस को बच्ची बरामद होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मोरा खाप पहुंचकर बरामद बच्ची को देखने के बाद आसपास में पूछताछ ओर जांच की, लेकिन बच्ची किसकी है कोई पता नहीं चल सका.
एसआइ रामनिवास सिंह ने तत्काल लावारिस हालत में बरामद बच्ची के बारे में जिले के आलाधिकारी को अवगत कराया. हालांकि बरामद दुधमुंही बच्ची स्वस्थ रहने के कारण स्थानीय विकन यादव को रात भर बच्ची को देखरेख के लिए छोड़ कर चले आये. इधर, लावारिस हालात में बच्ची बरामद होने के बाद बच्ची को देखने के लिए रात से ही लोगों की भीड़ लगी रही.
मंगलवार को मोरा खाप में लावारिस हालत में बरामद बच्ची को लेकर विकन यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया.
इस दौरान डियूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही डॉ ने बताया कि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है. बच्ची को जरूरी टीका लगवाया जा रहा है. साथ ही लावारिस हालत में बच्ची बरामद होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा चाइल्ड लाइन को भी दी गयी.
चाइल्ड लाइन के अधिकारी को सूचना दे दी गयी है. अधिकारी के आने के बाद बरामद बच्ची को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर चाइल्ड लाइन के अधिकारी को बच्ची सुपुर्द कर दिया जायेगा. साथ ही बच्ची के माता पिता कौन है. इसका भी पता लगाया जा रहा है.
राम बाबू विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष, शंकरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें