13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय दूध से लेकर गोबर तक देती है उपहार में

मधेपुरा : स्थानीय गोशाला परिसर में तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को सूबे के लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, एससी एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव व सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया. मौके पर मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भारत साधु संतों का देश है. कृष्ण ने इसी धरती पर […]

मधेपुरा : स्थानीय गोशाला परिसर में तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को सूबे के लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, एससी एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव व सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया. मौके पर मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भारत साधु संतों का देश है. कृष्ण ने इसी धरती पर इंसानियत का संदेश दिया. गोपाष्टमी में गाय की पूजा होती है, जो दूध से लेकर गोबर तक हमें उपहार के रूप में देती है. हमलोग अतिथियों को सत्कार देने वाले देश के लोग है.

सभी को पशु पक्षियों से प्रेम करना चाहिए. बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर अभियान शुरू किया गया है. मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि हम स्थानीय स्तर पर और भी महोत्सव आयोजन करने की कोशिश करेंगे. गाय हमारी माता है उसकी सेवा करने का महोत्सव में संकल्प ले. मंत्री ने कहा कि गीता के उपदेश से सिख लेने की जरूरत है.
मौके पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण की लीला अपरंपार है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने कर्म करने का उपदेश दिया था. उन्होंने कहा कि हमलोग भी कर्म पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा विकास के पथ पर अग्रसर है.
हमलोग चुनाव के समय से एनएच को लेकर चिंतित थे. अब निर्माण में तेजी आयेगी. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से एनएच निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य व अन्य समस्याओं का समाधान कर लिया गया. एनएच 106 को लेकर बिहपुर जाने के लिए कोसी नदी पर 12 सौ करोड़ का पुल बनेगा. अतिथियों का स्वागत डीएम नवदीप शुक्ला ने किया.
इस मौके पर उन्होंने महोत्सव को भाईचारे से मनाने की बात कही. इसके पूर्व मिथिला के परंपरा के अनुसार आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व विधायक अरुण यादव, जदयू अध्य्क्ष विजेंद्र यादव, डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, पूर्व विधायक परमेश्वरी निराला, एसपी संजय कुमार, एसडीओ वृंदा लाल, एसडीपीओ वशी अहमद, डीपीआरओ रजनीश कुमार आदि मौजूद थे. मंच संचालन पृथ्वी राज यदुवंशी ने किया.
घरों के आसपास लगायें पौधे
मधेपुरा. जिला मुख्यालय के गोशाला परिसर में तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन डीएम नवदीप सुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है.
तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय कलाकार शशि प्रभा जायसवाल के नेतृत्व व रौशन कुमार के सहयोग से स्वागत गान गाकर किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री डाॅ रमेश ऋषिदेव ने कहा कि कहा कि गाय हम सबों की माता है. गोशाला में पिछले कई वर्षों से स्थानीय स्तर पर गोपाष्टमी मनाया जाता था. पिछले वर्ष बिहार सरकार के द्वारा राज्यकीय गोपाष्टमी महोत्सव का दर्जा दिया. जिसे जिला प्रशासन के द्वारा धूमधाम से मनाने का कार्य कर रहे.
साथ ही कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज, इंजीयरिंग कॉलेज का स्थापना कराने के साथ साथ एक ओर बड़ी तोहफा मधेपुरा को दिया है. मधेपुरा में एक सौ आठ करोड़ की लागत से दो विद्यालय का निर्माण करवाने जा रहा है. इसमें प्रत्येक विद्यालय में 750 बच्चे के पढ़ने खाने रहने कपड़ा सहित सभी सामान मुफ्त में बच्चे को उपलब्ध कराया जायेगा.
वही बिहार सरकार के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बिहार के कला संस्कृति मंत्री के इच्छा शक्ति के कारण गोपाष्टि को राजकीय दर्जा प्राप्त हो सका है. इसके लिए बिहार के मुखिया को साधुवाद देता है. वायु प्रदूषित होते जा रहा वायु प्रदूषण को रोकने के लिए लोग अपने अपने घरों के आस पास पेड़ जरूर लगायें और दूसरों को भी पेड़ लगने के लिए प्रेरित करें और गो माता की सेवा अवश्य करें.
सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि मधेपुरा के लोगों के प्यार व आशीर्वाद से ही में इस क्षेत्र का सांसद बन पाया हूं. राजकीय गोपाष्टमी महोत्व हम लोगों के जीवन के लिए बहुत ही महत्तम रखता है.
मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, एसडीओ वृंदालाल, एसडीपीओ वसीअहमद, बीडीओ आर्य गौतम, एनडीसी रजनीश रॉय, बख्तियारपुर पूर्व विधायक डाॅ अरूण कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव, जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार, प्राइवेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, डाॅ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डाॅ रविरंजन, पी यदुवंशी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें