मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोल्हायपट्टी के वार्ड दो निवासी पंकज यादव पिता स्व सिकंदर यादव की पत्नी रानी देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रीना देवी के पिता रविंद्र यादव, बनमनखी वार्ड 11 हनुमान नगर थाना, बनमनखी जिला पूर्णिया को दी. रविंद्र ने मुरलीगंज थानाध्यक्ष को घटना के बारे में अवगत कराया व कोल्हायपट्टी आने की सूचना दी. पुलिस ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की. इसी बीच रानी के पिता रविंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रानी की शादी 10 फरवरी 2009 को पंकज यादव पिता स्वर्गीय सिकंदर यादव के साथ हुई थी.
Advertisement
मुरलीगंज में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत
मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोल्हायपट्टी के वार्ड दो निवासी पंकज यादव पिता स्व सिकंदर यादव की पत्नी रानी देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रीना देवी के पिता रविंद्र यादव, बनमनखी वार्ड 11 हनुमान नगर थाना, बनमनखी जिला पूर्णिया को दी. रविंद्र ने मुरलीगंज थानाध्यक्ष को घटना के बारे में अवगत […]
रानी के पति पंकज यादव शादी के कुछ दिन बाद बराबर झगड़ा करते थे. जिसको लेकर रानी देवी ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा जिला सत्र न्यायाधीश मधेपुरा के यहां भी किया था. मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में परिवाद संख्या 599/17 चल ही रहा था. जिसमें दहेज उत्पीड़न व मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसी बीच सुलहनामे समझौते के उपरांत मेरी बेटी कुछ दिन पहले ही ससुराल आकर रहना शुरू की थी.
पिछले दिनों नौ जून को ही रानी देवी अपने कोल्हायपट्टी अपने ससुराल आयी थी. रानी की माता बार-बार सब के पास विलाप करते हुए कहती थी की पंकज ने उसे मारा है. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ ने रानी देवी के पिता से आवेदन लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता ने पति व सास पर हत्या का आरोप लगाया गया है. अनुसंधान के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि आखिर हत्या थी या आत्महत्या.
किसानों द्वारा मुरलीगंज अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी से इस विषय में बात की इस विषय में मुरलीगंज अंचलाधिकारी से पूछे जाने पर अंचलाधिकारी शशिभूषण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया रामपुर और जोरगामा पंचायत के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभुक मिलने आए थे सभी के आवेदन जांच उपरांत भेजने की कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि कि कुछ कंप्यूटर ऑपरेटरों की कमी के कारण लगभग 61 आवेदनों की जांच नहीं हो पाई थी जांच के उपरांत अग्रसारित कर दिया जाएगा बाकी पंचायतों का भी जांच उपरांत अग्रसारित कर दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement