मधेपुरा : यूं तो दौरम मधेपुरा स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का अभाव है. वहीं जो कुछ सुविधा बहाल है उससे भी रेल यात्री महरूम रहते हैं. चेत्र का माह की शुरूआत हो चुकी है. मौसम में तपिश धीरे-धीरे बढ़ रही है. आने वाले दिनों में धूप के तेवर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री शुद्ध पेय जल के लिए तो तरह ही रहे थे.
Advertisement
हुजूर, गर्मी हो गयी शुरू पंखे तो कम से कम चलवाइए
मधेपुरा : यूं तो दौरम मधेपुरा स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का अभाव है. वहीं जो कुछ सुविधा बहाल है उससे भी रेल यात्री महरूम रहते हैं. चेत्र का माह की शुरूआत हो चुकी है. मौसम में तपिश धीरे-धीरे बढ़ रही है. आने वाले दिनों में धूप के तेवर बढ़ने की उम्मीद की जा रही […]
उनको गर्मी से राहत दिलाने के लिए स्थानीय रेल प्रशासन सीलिंग पंख भी नहीं चला रहा है. रेल यात्री रेलवे की लापरवाही व उदासीनता से गर्मी में पंखा की हवा लेने से भी वंचित हो रहे है. टिकट काउंटर के समीप प्रति क्षालय व प्लेटफॉर्म एक में लगे सीलिंग पंखे को रेल प्रशासन द्वारा नहीं चलाया गया है.
प्लेटफार्म नंबर दो पर पंखा नहीं एक पर है लेकिन रहती है बंद: दौरम मधेपुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर लगभग एक दर्जन सीलिंग पंख लगा है. विडंबना यह है कि इसे अबतक यात्रियों के लिए चालू नहीं किया गया है.
वहीं प्लेटफॉर्म दो पर यात्री शेड का निर्माण हुए वर्षों हो गये. बावजूद इसके प्लेटफॉर्म दो पर रेलवे द्वारा सीलिंग पंखे अबतक नहीं लगाया जा सका है. वहीं स्टेशन परिसर के आसपास व प्लेटफॉर्म में गंदगी का अंबार लगा रहता है.
हालांकि इन दिनों साफ रोजाना हो रही है. स्टेशन पर गर्मी के मौसम यात्रियों को शुद्ध पे जल के लिए भटकना पड़ता है. स्टेशन के अंदर व बाहर रेलवे द्वारा शुद्ध जल की व्यवस्था यात्रियों के लिए नहीं की गयी है. हालांकि प्लेटफॉर्म पर एक चापाकल लगा हैं लेकिन यात्रियों की प्यास बुझाने में वह सक्षम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement