25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में धुत्त जेलर ने महिला सिपाही के साथ किया ये काम, उसके बाद …

मधेपुरा :बिहारमें मधेपुराके उदाकिशुनगंज में अनुमंडल उपकारागार के जेलर भोला प्रसाद को शराब पीने व महिला सिपाही के साथ मारपीट के मामले में जेल भेज दिया गया है. इस मामला ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. जानकारी मिली की एक महिला सिपाही के साथ जेलर ने मारपीट किया और शराब नशे में धुत […]

मधेपुरा :बिहारमें मधेपुराके उदाकिशुनगंज में अनुमंडल उपकारागार के जेलर भोला प्रसाद को शराब पीने व महिला सिपाही के साथ मारपीट के मामले में जेल भेज दिया गया है. इस मामला ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. जानकारी मिली की एक महिला सिपाही के साथ जेलर ने मारपीट किया और शराब नशे में धुत थे. मामले को लेकर जब महिला कर्मी से जानकारी ली गयी तो यह मामला महिला के सम्मान को तारतार करने वाला था.

गौरतलब है कि उपकारा में तैनात महिला सिपाही ने जेलर के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला सिपाही का कहना है कि रविवार की देर रात 12 से एक एक बजे के बीच वॉच टावर ड्यूटी पर तैनात थी. 1 से 3 बजे की ड्यूटी समय निर्धारित थी. इसी बीच में जेलर भोला प्रसाद के द्वारा बुलाया गया. बुलाकर उन्होंने कहा कि तुमको आज ड्यूटी नहीं करना है. चाभी जमा करो. चाभी जमा करने जेलर के कार्यालय में गये. कार्यालय पहुंचते ही जेलर के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा. नजदीक आने पर पता चला कि जेलर शराब के नशे में धुत हैं.

आगे महिलाकर्मी ने बताया कि गाली-गलौज का कारण पूछे जाने पर मारपीट किया जाने लगा. मारपीट करते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इतना ही नहीं महिला कर्मी का मोबाइल भी फोड़ दिया. शिकायत करने की बात पर कहा गया कि वे जेलर हैं उनका कुछ नहीं होगा. ज्ञात हो कि महिला कर्मी दो वर्षों से उपकारा में कक्षपाल के पद पर कार्यरत थी.

सूचना पर एसडीओ के द्वारा जांच टीम गठित कर जेलर की ब्रेथएनलाइजर से जांच किया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. देर शाम तक जेलर को जेल नहीं भेजा गया था.

ये भी पढ़ें… गुरुद्वारा के पूर्व सेवादार को बच्चीसे दुष्कर्म मामले में 10 साल की सजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें