21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह से किया इंकार रास्ते से लौटी बरात

कुमारखंड : कुमारखंड थाना के रानीपट्टी सुखासन पंचायत में सप्तम वर्ग की छात्रा ने बाल विवाह करने से इंकार कर दिया. दूल्हा को आधे रास्ते से बरात वापस लेकर जाना पड़ गया. जानकारी के अनुसार रानीपट्टी सुखासन पंचायत के वार्ड संख्यां – 03 निवासी अरूण ठाकुर सोमवार को पुत्री अन्नू कुमारी का विवाह स्थानीय शिव […]

कुमारखंड : कुमारखंड थाना के रानीपट्टी सुखासन पंचायत में सप्तम वर्ग की छात्रा ने बाल विवाह करने से इंकार कर दिया. दूल्हा को आधे रास्ते से बरात वापस लेकर जाना पड़ गया. जानकारी के अनुसार रानीपट्टी सुखासन पंचायत के वार्ड संख्यां – 03 निवासी अरूण ठाकुर सोमवार को पुत्री अन्नू कुमारी का विवाह स्थानीय शिव मंदिर में भरगामा थाना के इकराहा गांव के सदनाद ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार के साथ कराने की तैयारी में थे.
पिता द्वारा बाल विवाह का किशोरी ने विरोध करते हुए शादी से इंकार कर दिया तथा परिजन के विरोध में जनप्रतिनिधियों के समक्ष जबरन विवाह किये जाने की शिकायत कर दी. किशोरी स्थानीय मध्य विद्यालय सुखासन की सप्तम वर्ग की छात्रा है. किशोरी ने बाल विवाह किये जाने की सुचना कुमारखंड थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को भी दे दिया.
जबरन विवाह की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया कुसुमलाल रजक,सरपंच गजेंद्र ऋषिदेव,पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार, उप मुखिया निर्मला देवी जदयू पंचायत अध्यक्ष सुबंधु दास के साथ साथ कुमारखंड थाना पुलिस वहां पहुंच गयी. इस दौरान अररिया जिले के भरगामा थाना के इकराहा गांव से बरात लेकर आरहे सदानंद ठाकुर को किशोरी के परिजनों ने मामले से अवगत करा दिया.
पुलिस और जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी के भय से सदानंद ठाकुर ने पुत्र राहुल कुमार की बरात को इसरायण बेला पंचायत के मधुबनी चौक से बिन ब्याहे वापस लौटना पड़ गया. जबरन विवाह कराने के भय से किशोरी ने मां बाप के रहने से इंकार कर दिया है. पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष किशोरी ने आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही विवाह करने की अर्जी लगाई है.
स्थानीय फुलेश्वर ठाकुर एवं शिक्षक बसंत कुमार ने किशोरी के पढ़ाई समेत अन्य की जिम्मेवारी लेली. पंचायत प्रतिनिधियों ने किशोरी को उनके हवाले कर दिया. किशोरी फुलेश्वर ठाकुर एवं शिक्षक बसंत कुमार के हवाले है.
मेले में चाय दुकान से पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब किया जब्त
सिंहेश्वर : मेला परिक्षेत्र के एक चाय दुकान से पुलिस ने एक दुकान के पीछे गड्ढे से दो विदेशी शराब की बोतल बरामद किया. थाना क्षेत्र के सरोपट्टी निवासी राणा कुमार सिंह के चाय दुकान के पीछे गड्ढा खोदकर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों ने रॉयल स्टेज 375 एमएल की शराब से भरी दो बोतल बरामद किया. मौके पर संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें