35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मधेपुरा में पेट्रोल पंप से एक लाख की लूट, बाइक सवार 6 अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

मधेपुरा : बिहारकेमधेपुरा में कुमारखंड थाना के बेलारी ओपी अंतर्गत बेलारी गांव स्थित शिव शक्ति किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) पर मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने धावा बोलकर एक लाख रुपये लूट लिए. जानकारी के अनुसार मुरलीगंज थाना के जीतापुर की ओर से तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने शाम के समय […]

मधेपुरा : बिहारकेमधेपुरा में कुमारखंड थाना के बेलारी ओपी अंतर्गत बेलारी गांव स्थित शिव शक्ति किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) पर मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने धावा बोलकर एक लाख रुपये लूट लिए. जानकारी के अनुसार मुरलीगंज थाना के जीतापुर की ओर से तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने शाम के समय पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और दिन भर की बिक्री की राशि करीब एक लाख रुपये लूट कर हथियार लहराते हुए रानीपट्टी की ओर भाग गये.

घटना की सूचना बेलारी ओपी अध्यक्ष रामनिवास चौधरी व सअनि समीद खां को दी गयी. सूचना पाते ही पुलिस बल के साथ सभी लोग वहां पहुंच गये तथा घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी. इस संबंध में पंप संचालक सरोज कुमार सिंह ने बताया कि एक ब्लू और दो अन्य काले रंग की बाइक पर सवार छह अपराधी पुलिस गश्ती दल के वापस जाने के फौरन बाद पंप पर आ धमके और पंप पर मौजूद सभी कर्मियों को कब्जे में ले लिया तथा कैश बॉक्स से एक लाख रुपये लूटकर रानीपट्टी की ओर भाग गये. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने कहा कि घटना की जानकारी जिले के सभी थाने को दे दी गयी है और पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें