सदर थाना क्षेत्र के पिठाही के समीप हुई घटना
Advertisement
मुंद्रिका बस में अपराधियों ने हथियार दिखा की लूटपाट
सदर थाना क्षेत्र के पिठाही के समीप हुई घटना हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम यात्रियों से मोबाइल लैपटॉप व रुपये की हुई लूट मधेपुरा : मंगलवार की देर शाम बिहारीगंज से सहरसा जा रही मुंद्रिका ट्रेवल्स में सदर थाना क्षेत्र के पिठाही पुल के समीप एनएच 107 पर हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने बस […]
हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
यात्रियों से मोबाइल लैपटॉप व रुपये की
हुई लूट
मधेपुरा : मंगलवार की देर शाम बिहारीगंज से सहरसा जा रही मुंद्रिका ट्रेवल्स में सदर थाना क्षेत्र के पिठाही पुल के समीप एनएच 107 पर हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने बस बीआर 19 ई 9340 को रोककर लूटपाट की है. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा स्टेशन के पास सवारी चढ़ाने के बाद बस सहरसा के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार हथियारबंद चार अपराधियों द्वारा पिठाही पुल के समीप बस ड्राइवर को वाहन रोकने का इशारा कर बस में जबरन प्रवेश कर गये. जिसके बाद एक अपराधी द्वारा हथियार दिखा चालक को अपने कब्जे में ले लिया गया. जिसके बाद शेष तीनों अपराधी ने यात्रियों को पिस्टल व कारबाइन से डरा धमका कर लूटपाट करना शुरु कर दिया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक यात्रियों का बेग व पर्स छीन लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में प्रवेश करते ही पहले अपराधी को देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. लेकिन अपराधियों ने बंदुक तान सबकों चुप रहने की धमकी देते कहा गया कि वह लोग एक व्यक्ति की तलाश में आये है. लेकिन कुछ ही देर बाद यात्रियों का सामाना टटोला जाने लगा. अपराधियों द्वारा पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री का बेग लेने के बाद कई लोगों का पर्स भी ले लिया गया. इसके बाद अगली सीट पर बैठे एक मोबाइल कंपनी के कर्मी गुंजन कुमार का मोबाइल से भरा बैग छीन लिया. उस बैग में लगभग 50 हजार रुपये का नया मोबाइल फोन, लैपटॉप व चार हजार रुपया नकद था. यात्रियों ने बताया कि लूटपाट के दौरान हादसे की आशंका से लोग सहमे रहे. जिसके बाद अपराधी गाड़ी से नीचे उतर बाइक से पुन: मधेपुरा की तरफ भाग गया. लोगों ने बताया कि अपराधियों के पास एक कारबाइन व तीन पिस्टल था.
हेलमेट पहन कर दिया घटना को अंजाम. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में प्रवेश करने वाला सभी अपराधी हेलमेट से चेहरे को छूपाया हुआ था. सभी अपराधी एक दूसरे से स्थानीय व हिंदी भाषा में बातचीत कर रहा था. लूटपाट के दौरान एनएच 107 पर वाहनों की आवाजाही जारी थी. इसके बावजूद सड़क किनारे खड़ी बस को देख किसी भी राहगीर को संदेह नहीं हुआ. घटना के बाद लोगों ने मामले की शिकायत समीप के मिठाई ओपी में की. लेकिन तैनात अधिकारियों ने मामला मधेपुरा सदर थाना का बता पल्ला झार लिया. जिसके बाद बस गंतव्य के लिए रवाना हो गयी. हालांकि बस में लूटपाट का शिकार बने कई लोग पुलिस में जाने की वजाय सुरक्षित घर पहुंचने के उद्देश्य से अन्य साधनों से घर चले गये. लेकिन मोबाइल कंपनी के कर्मी व पटना निवासी गुंजन कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि घटना के समय पिठाही से पीछे एक पेट्रोल पंप पर टाइगर मोबाइल के जवान भी मौजूद थे. लोगों ने बताया कि जर्जर सड़क का फायदा अपराधी लूट के लिए उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement