मधेपुरा : होली प्रेम व भाइचारे का त्योहार है. इस अवसर पर हम सब मिलकर समाज की बेहतरी, अमन व विकास का सपना देखें और संकल्प लें कि इस होली में सारे बैर, शत्रुता और ईर्ष्या भाव का दहन करें. उक्त बातें बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लुबाबू सभागार में बैठक के दौरान डीएम मो सोहैल ने कही. डीएम ने कहा प्रशासन की सख्त निगाहें हर वक्त, हर जगह है. बैठक में एसपी िवकास कुमार, सभी अधिकारी आदि मौजूद थे.
Advertisement
होली है प्रेम व भाईचारे का त्योहार
मधेपुरा : होली प्रेम व भाइचारे का त्योहार है. इस अवसर पर हम सब मिलकर समाज की बेहतरी, अमन व विकास का सपना देखें और संकल्प लें कि इस होली में सारे बैर, शत्रुता और ईर्ष्या भाव का दहन करें. उक्त बातें बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लुबाबू सभागार में बैठक के दौरान डीएम मो […]
शराबियों पर नजर रखेगी पुलिस: जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के पुलिस अधीक्षक वेश्म में बुधवार को होली पर्व को लेकर एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में पुलिस विधि व्यवस्था पर बैठक आयोजित की गयी. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सभी थाना के थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि होली में अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में सभी थाना को उपलब्ध कराया जा रहा है. होली में खासकर शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों को नहीं बख्शे जायेंगे.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली पर्व को लेकर विभिन्न राज्यों से शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में पहुंचेगा. इस मामले को गंभीरता से सभी थानाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे. एसपी ने कहा कि होली पर्व में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखेंगे और अफवाह फैलाने वाले युवकों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उदाकिशुनगंज एसडीपीओ, थानाध्यक्ष केबी सिंह, सुमन कुमार सिंह, प्रसुंजय कुमार, राजेश चौधरी, सुबोध यादव, राजीव रंजन, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
होली में आपसी सद्भाव बनाये रखें : एसडीएम : मधेपुरा. सदर थाना के प्रांगण में बुधवार को होली पर्व को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और प्रत्येक रंग कुछ न कुछ संदेश देता है. होली के पर्व में वसंतोत्सव की रंगत देखने को मिलता है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि नर हो या नारी होली के रंगों में एक दूसरे के रंग कर अद्धत आनंद का अनुभव करते हैं. थानाध्यक्ष केबी सिंह ने कहा कि होली पर्व में अप्रिय घटना को रोकने के साथ ही शराबियों पर भी नजर रखी जायेगी. शांति समिति बैठक में जनप्रतिनिधियों व व्यवसायियों ने भी विचार रखा. बैठक में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, वार्ड पार्षद पति राजेश यदुवंशी, शौकत अली मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement