27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में मारा गया पवन, एक आरोपित धराया

एक लड़की समेत तीन लोगों को किया गया नामजद आलमनगर : खापुर मुखिया के भतीजा पवन कुमार सिंह की सोमवार को गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार को हुई, जब किसानों के खेत भ्रमण के दौरान खेत में शव को देखा. इस बाबत रतवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत […]

एक लड़की समेत तीन लोगों को किया गया नामजद

आलमनगर : खापुर मुखिया के भतीजा पवन कुमार सिंह की सोमवार को गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार को हुई, जब किसानों के खेत भ्रमण के दौरान खेत में शव को देखा. इस बाबत रतवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि मृतक के पिता कृपाल सिंह के लिखित आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता ने बताया है कि सोमवार की रात्रि मेरे पुत्र पवन कुमार के मोबाइल पर फोन आया. जिससे वह बात करने लगा. बात करते हुए घर से निकलने लगा, जिस पर मेरे द्वारा पूछे जाने पर की अभी तुम कहां जा रहे हो,
तो उसने कहा कि संतोष कुमार सिंह अपने यहां किसी काम से बुला रहा है. एक घंटा तक जब वापस नहीं आया, तो में उसे खोजने अपने ही मुहल्ला के संतोष सिंह के घर गया तो देखा कि दरवाजे पर संतोष कुमार सिंह, मिथुन कुमार, एक लड़की तीनों के पिता शंकर सिंह साकिन खापुर वार्ड नंबर 11 अपने दरवाजे पर बैठा था और मेरा पुत्र पवन कुमार सिंह भी उसी के साथ बैठकर बात कर रहा था. इसके बाद पुत्र पवन को कहा कि देर रात हो गया घर चलो. पवन ने कहा आप आगे बढ़िये, मैं आता हूं. 12 बजे रात्रि तक वह घर नहीं आया.
पुन: पुत्र कुंदन कुमार सिंह को पवन को खोजने के लिए भेजा. कुंदन रात्रि के करीब 12:30 बजे जब घर आया, तो बताया कि तीनों नामजद लोग तीन अनजान व्यक्ति के साथ मध्य विद्यालय खापुर के दिशा के तरफ से आ रहा था. पूछने पर बोला कि पवन आधा घंटा पूर्व ही हमलोग के पास से जा चुका है. इससे यकीन है कि मेरे पुत्र की हत्या में इन्हीं तीनों ने साथियों के साथ मिलकर किया है. इस बाबत रतवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि पवन कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुआ है. तीनों नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें से एक आरोपित संतोष कुमार सिंह पिता शंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें