27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से होता है मानसिक व शारीरिक विकास: डीएम

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ जीतापुर : खेल ही मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है. खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. एक-दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. पहले के ज़माने में खेल दूसरे नंबर पर था. आज पढ़ाई के साथ खेल भी एक नंबर […]

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जीतापुर : खेल ही मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है. खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. एक-दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. पहले के ज़माने में खेल दूसरे नंबर पर था. आज पढ़ाई के साथ खेल भी एक नंबर पर है. इस छोटे में कसबे में जिलास्तरीय खेल का आयोजन होने से खिलाड़ियों की हौसलाफजाई होती है. गुरुवार को डीएम मो सोहैल ने भीखा शांति उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर कई जिलास्तरीय खिलाड़ी को प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकान्त यादव ने डीएम को पाग एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
गुरुवार के मैच में जिलास्तर की विद्यालय की टीमें भाग ले रही हैं. जीतापुर एवं भैरोपट्टी की टीम खेल रही थी. इस मौके पर कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव, अरुण कुमार, बिमल कुमार भारती, रवीन्द्र कुमार, राजेश्वर यादव, त्रिवेणी यादव, अशोक चौधरी, मानिकचंद यादव, वेद नारायण सिंह ,बसंत गुप्ता, पंकज गुप्ता, युगल किशोर, अभय सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें