27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व रेलमार्ग बाधित, जनजीवन बेहाल

रेल व सड़क पर आवागमन रुकने से लोगों को भारी परेशानी समान शिक्षा-चिकित्सा व्यवस्था लागू करने व बालू गिट्टी-मिट्टी को फ्री करने की मांग मधेपुरा : जिलाध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के समर्थन में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक, बस स्टेंड चौक पर व रेलवे स्टेशन […]

रेल व सड़क पर आवागमन रुकने से लोगों को भारी परेशानी
समान शिक्षा-चिकित्सा व्यवस्था लागू करने व बालू गिट्टी-मिट्टी को फ्री करने की मांग
मधेपुरा : जिलाध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के समर्थन में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक, बस स्टेंड चौक पर व रेलवे स्टेशन पर तकरीबन दो घंटे तक ट्रेन को रोककर रेल चक्का जाम किया गया. वहीं एनएच पर जगह-जगह गाड़ियां खड़ी कर चक्का जाम किया गया. दोपहर तक एनएच पर यातायात ठप रहा. दोपहर में जाम समाप्त कराया गया.
इस दौरान सभी कार्यकर्ता समान शिक्षा व समान चिकित्सा व्यवस्था लागू करने, बालू गिट्टी-मिट्टी को फ्री सेल करने, संविदा कर्मियों को नियमित व समान काम समान वेतन लागू करने, कमजोर गरीब व दलितों पर बढ़ते जुल्म व अपराध तथा पुलिसिया आतंक पर रोक लगाने, हर तरह के घोटालों की सख्ती से जांच तथा सभी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने आदि मांग कर रहे थे. रेल चक्का जाम व एनएच चक्का जाम में विभिन्न नेताओं ने भाग लिया.
जिसमें डा अशोक यादव, अजीर बिहारी जी, अमरेंद्र यादव, निर्मल यादव, अरूण कुमार अकेला, अनिल अनल, रामचंद्र यदुवंशी, कौशल यादव, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, मुकेश कुमर मुन्ना, रविंद्र प्रसाद सिंह, नूतन सिंह, सीताराम यादव, मो अलाउद्दी, विनीत कुमार आर्यन, प्रिंस गौतम, प्रेमसागर खुशखुश, दयानंद यादव, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, मुन्ना सिंह, पप्पू कुमार, सुभाष कुमार, शंभू कुमार, अमर कुमार, भानू प्रताप, मुकेश झा, आशीष यादव, गोपी कृष्ण, राजकुमार यादव, छात्र परिषद से रौश कुमार बिट्टू, अमन कुमार रितेश, मिथुन यादव, जितेंद्र यादव, आशीष कुमार पप्पू, ई मुरारी कुमार, पिंटू कुमार, मिथुन यादव किंग, रवि कुमार, विवेक यादव, अमित कुमर, सुनील कुमार, रामप्रवेश कुमार, प्रिंस कुमार, गौतम कुमार, संदीप कुमार, सोनू बाबू, अखिलेश यादव, मनीष कुमार, विकास जी, गुड्डू, रंजीत, अमित, अरूनीत झा, बंटी यादव, सद्दाम, इरफान, मो रफीक, यशवंत कुमार झा एवं अन्य शामिल थे.
जाप कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी : कुमारखंड. सरकार ने नीति के खिआफ जाप संरकक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष रविवार के अहले सुबह जदिया-मीरगंज राज पथ-ने घंटों जाम रखा. सरकार द्वारा गिट्टी बालू, निजी जमीन में मिट्टी काटने पर रोक, जी एसटी से रोजगार चौपट होने, महिलाओं के साथ बढ़ रहे बलात्कार की घटना, यौन शोषण, हत्या आदि के विरोध को लेकर एसएच जाम कर विरोध जताया.
इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया गया. मौके पर नेताओं ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. रोड और रेल जाम से अगर सुधार नहीं हुआ तो 16 दिसंबर को बिहार बंद किया जायेगा.
इस अवसर पर सुशील कुमार सुमन, सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार रमण, प्रमुख्य प्रतिनिधि पिंटू यादव, अमरेंद्र चौधरी, ज्वाला यादव, रविंद्र यादव, राजेश कुमार, सोनु कुमार, युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल कुमार, रणधीर यादव, संजय कुमार, अजय कुमार, पंसस विपीन साह, मो मैराज, रणजीत कुमार उर्फ राजकुमार, मिथिलेश कुमार, बिट्टू कुमार, संजय झा, मो रनसुल, मो स्वेव, प्रकाश पासवान, राजेंद्र चौपाल, अमित कुमार साह, मो साबीर, संजीव कुमार, संतन कुमार, डोमी मुखिया, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुकेश सरदार, मुकेश यादव, सुजीत कुमार, सुरेंद्र ऋषिदेव, गजेंद्र यादव, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.
सिंहेश्वर में भी लोगों को हुई परेशानी : सिंहेश्वर. प्रखंड मुख्यालय में जाप कार्यकर्ताओं ने जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के आवाह्न पर जाम किया. इसकी अध्यक्षता जाप प्रखंड अध्यक्ष पप्पु यादव ने किया.
जानकारी के अनुसार सामन शिक्षा, सामान चिकित्सा व्यवस्था, लागू करने समेत बालु गिट्टी को फ्री सेल करने सहित अन्य मांगों के लिये जाम किया गया. सिंहेश्वर अंतर्गत एन एच 106 को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. हालांकि लगभग तीन घंटे बाद जाम को रविवार होने के कारण तोड़ दिया गया. क्योंकि रविवार को सिंहेश्वर में पुजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में हो जाती है. मौके पर मुकेश कुमार, राजीव कुमार, दिलीप भगत, बबलू यादव, मिथलेश यादव, अमित, मोहन सिंह, मनोज यादव, धीरेंद्र, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें