17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक तीन महिला मरीजों की जा चुकी है जान

प्रशासन उदासीन. अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई मधेपुरा/पुरैनी :मधेपुरा में फर्जी डॉक्टरों के भरोसे संचालित नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बरती जा रही लापरवाही के कारण मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक जिले में तीन महिलाओं की मौत हो […]

प्रशासन उदासीन. अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई

मधेपुरा/पुरैनी :मधेपुरा में फर्जी डॉक्टरों के भरोसे संचालित नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बरती जा रही लापरवाही के कारण मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक जिले में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमा अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई के बजाय फिर किसी मरीज के मौत का इंतजार कर रही है. अवैध ढंग से चल रहे पैथोलॉजी व नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गयी है,
जबकि डीएम मो सोहैल ने सात दिन पूर्व ही जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ 48 घंटे में कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन स्वास्थ्य महकमा डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है. हालांकि सिविल सर्जन गदाधर पांडे ने कहा कि जिले में चल रहे पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर, नर्सिंग होम को सील कर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
जांच के लिए जिले के सभी सभी प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ की एक टीम बनायी गयी है. टीम जांच कर कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि भर्राही ओपी क्षेत्र के गम्हरिया वार्ड संख्या सात निवासी मनीष कुमार के पत्नी कंचन कुमारी (25 ) व गम्हरिया थाना क्षेत्र के कौड़िहार तरावे पंचायत निवासी गुंजन देवी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पुरैनी में अवैध नर्सिंग होम की लापरवाही से बुधवार की देर रात एक महिला मरीज की फिर मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान बरती गयी लापरवाही पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें