मधेपुरा : पैथोलॉजी संघ की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डा मिथिलेश कुमार ने की. मौके पर उन्होंने न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए क्लिनिकल एक्ट 2012 के मानक को पूरा करेंगे, जो नर्सिंग होम व पैथोलॉजी मानक को पूरा नहीं करते वो संचालन के हकदार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी संघ को मधेपुरा आइएमए को समर्थन है. इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन डाॅ अरुण कुमार मंडल ने पैथोलॉजी संघ को समर्थन देते हुए कहा कि यदि नर्सिंग होम व पैथोलॉजी मानक पूरा करते हैं, तो विभागीय समीक्षा कर उन्हें संचालित करने का अविलंब आदेश दिया जाय.
आइएमए के सचिव डाॅ दिलीप सिंह ने कहा कि पैथोलॉजी संघ शिष्ट मंडल सीएस से मिलकर ज्ञापन दे. मौके पर संयुक्त सचिव डाॅ आलोक निरंजन, डाॅ बी राणा, डाॅ सरोज सिंह, डाॅ दीटूटी, डाॅ उजित राजा, डाॅ आरके पप्पू, डाॅ राजेंद्र गुप्ता, डाॅ अमित आनंद, डाॅ हरेंद्र कुमार, डाॅ बीएन भारती, डाॅ आलोक कुमार, नृपेंद्र कुमार सिंह, डाॅ पीके मधुकर, डाॅ रविंद्र कुमार के अतिरिक्त डाॅ एसएन यादव ने समर्थन दिया. पैथोलॉजी संघ के सचिव मनोज कुमार व अध्यक्ष गजेंद्र कुमार व सभी सदस्यों ने कहा कि जल्द ही शिष्ट मंडल सीएस से मिलकर ज्ञापन देंगे.