21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा का पहले से रखें ध्यान

आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय मधेपरा : जिला मुख्यालय के डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन योजना निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आपदा विभाग से संबंधित सभी पदाधिकारी समेत जिला योजना पदाधिकारी, अग्निशमक पदाधिकारी, टीम कमांडो […]

आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय
मधेपरा : जिला मुख्यालय के डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन योजना निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आपदा विभाग से संबंधित सभी पदाधिकारी समेत जिला योजना पदाधिकारी, अग्निशमक पदाधिकारी, टीम कमांडो एनडीआरएफ व कोसी क्षेत्र से संबंधित सभी प्रतिनिधि के अलावा सभी विभाग के अभियंताओं के साथ डीएम ने योजना की समीक्षा की. बैठक में सबसे पहले डीएम ने सभी प्रतिनिधि व पदाधिकारी का स्वागत किया. बैठक में गोरखपुर से आये हुये आपदा विभाग से संबंधित एनटीओ के प्रतिनिधि को डीएम के निर्देश पर आपदा विभाग से संबंधित समस्या व निदान के लिए जानकारी दी.
बताया गया कि जिले में होने वाले आपदा से संबंधित सभी कार्य जैसे की बाढ़, सुखाड़, चक्रवातीय तूफान, बरसात से संबंधित कार्य के लिए जानकारी डाटा के रूप में दिया गया. डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से फिडबेक व कॉमेंटस की मांग की. बौआ यादव के द्वारा कहा गया कि जो भी एनजीओ के द्वारा दिया गया है वह मान्य होगा. इसे इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा बतलाया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा को भी समीक्षा निर्णय लिया जायेगा वह स्वीकार होगा. आपदा प्रबंधन निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक में विधायक द्वारा बताया गया कि जो भी एजेंडा बताया गया है. उसकी एक प्रति संबंधित को दी जाय. विधायक के द्वारा कहा गया कि ज्यादा प्रभावित जगह में वहां के व्यक्ति के लोगों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है.
पूर्व मंत्री नरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आपदा जब आती है वह बता कर नहीं आती. इसका पूर्ण नुकसान न हो प्रशासन को पहले से ख्याल करने की आवश्यकता है. नगर क्षेत्र में 1971 से जो ड्रेमेज का निर्माण हुआ है. अभी तक उसकी सफाई की व्यवस्था नहीं हो पायी है. इसे साफ करने की आवश्यकता है. अंत में पूर्व मंत्री सह विधायक के द्वारा डीएम को धन्यवाद दिया.
बैठक में पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन मेहता, जिला परिषद मंजू देवी, डीडीसी मिथिलेश कुमार, एडीएम मुर्सिद आलम, डीपीआरओ कयूम अंसारी, आपदा प्रभारी, मुकेश कुमार, डीपीआरओ आिद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें