Advertisement
कृतिया राज व अमन का नेशनल टीम में चयन
हॉली क्रॉस स्कूल के दो छात्रों का नेशनल सब जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित हॉली क्रॉस स्कूल के दो छात्रों का चयन नेशनल सब जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता राजस्थान में आठ अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित होगा. नेशनल टीम में […]
हॉली क्रॉस स्कूल के दो छात्रों का नेशनल सब जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित हॉली क्रॉस स्कूल के दो छात्रों का चयन नेशनल सब जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता राजस्थान में आठ अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित होगा. नेशनल टीम में दो-दो छात्रों का चयन होने से स्कूल में हर्ष का माहौल है. इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य डाॅ वंदना कुमारी ने बताया कि हॉली क्रॉस स्कूल के दो छात्र कृतिया राज एवं अमन का चयन नेशनल गेम खेलने के लिए बिहार टीम में हुआ है. दोनों खिलाड़ी राजस्थान नेशनल चैम्पियनशिप खेलने के लिए रवाना हो चुके है.
उन्हें शुभमानाओं के साथ विद्यालय परिसरी से रवाना किया गया. विद्यालय प्राचार्या डाॅ बंदना कुमारी, सचिव गजेंद्र कुमार एवं उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने दोनों छात्रों को प्रथम प्रयास में ही राष्ट्रीय स्तर के खेलों में चयन होने पर बधाई दिया. विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बास्केट बॉल में चयन होना दर्शाता है कि कहीं मेहनत और लगन से सफलता मिलती है.
उन्होंने बताया कि जिले में पहला विद्यालय जहां राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिल रहा है. छात्रों के अभिभावक अमन के पिता दूरभाष पर सउदी अरब से विद्यालय प्रशासन एवं खेल प्रशिक्षक को बधाई देते हुये कहा कि मधेपुरा जैसे शहरों से राष्ट्रीय खिलाड़ी निकलना गौरव की बात है. वहीं कल्पना शरण ने भी बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के लिए स्कूल में खेल का बेहतर कैरियर निर्माण का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement