मधेपुरा : जिले में चल रहे साक्षरता कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक नारद कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में आहूत की गयी. बैठक में कहा गया कि 20 अगस्त 2017 को होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में प्रत्येक पंचायत में कार्यरत प्रेरक, टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवक के द्वारा उनके केंद्र पर नामांकित 20-20 प्रशिक्षुओं को इस महापरीक्षा में शामिल कराया जायेगा. साथ ही ऐसे लोग जो पूर्व से पढ़े लिखे हैं किंतु प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है
उन्हें भी इस परीक्षा में शामिल करा कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. गांधी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मोहन से महात्मा कार्यक्रम जिले में 10 स्थानों पर होना तय है. इस प्रदर्शन हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है. इस कार्यक्रम में राजस्थान के कलाकार प्रदर्शन करेंगे. बापू आपके द्वार कार्यक्रम दो अक्टूबर 2017 से प्रस्तावित है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार किया गया. इस कार्यक्रम में साक्षरता कमी घर घर जाकर बापू के विचार को प्रचारित प्रसारित करेंगे.
इस बैठक में जानेश्वर शर्मा, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव मुरलीधर, जिला कार्यक्रम समन्वयक सुमित कुमार सोनू, जिला आइटी समन्वयक जिला लोक शिक्षा समिति मधेपुरा अवधेश कुमार, सदस्य, राज्य संसाधन समूह, पटना केआरपी शिवशंकर झा, मानवेंद्र कुमार, प्रवीण प्रसुन, लीलावती, संजू कुमारी, रेखा देवी, रेखा कुमारी, सविता रानी यादव एवं प्रखंड समन्वयक भीमशंकर सिंह, रोजी कुमारी, रणजीत रजक, विष्णुदेव ठाकुर आदि उपस्थित थे.