21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला चोर गिरफ्तार

रोशन खातून कई बार चोरी के मामले में जा चुकी है जेल मधेपुरा : शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो महिला चोर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 60 ग्राम सोना, एक किलो चांदी, कपड़ा, सिलिंडर, कैमरा, […]

रोशन खातून कई बार चोरी के मामले में जा चुकी है जेल
मधेपुरा : शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो महिला चोर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 60 ग्राम सोना, एक किलो चांदी, कपड़ा, सिलिंडर, कैमरा, बरतन ,एलसीडी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित मंगलवार को वार्ड नंबर 24 तुनियाही रोड समीप छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया. पुलिस ने चार घरों में छापेमारी की.
जिसमें लुखिया देवी पति धीरेंद्र पासवान, सीता देवी पति विनोद पासवान, रोशन खातून पति मो जुबैर व नजमा खातून पति मो बकला शामिल है. सीता देवी के घर पुलिस को भारी मात्रा में बरतन, जेवरात , चांदी भी बरामद हुआ. लुखिया देवी के घर एलइडी, मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में गहने भी बरामद किया. चारों घरों में छापेमारी में भारी मात्रा में सामान बरामद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसआइ अरुण कुमार, संतोष कुमार दीक्षित, लक्ष्मी प्रसाद, हृदयलाल, सत्येंद्र सिंह, महेश यादव, कमांडो विपिन कुमार, उदय, अभय, वरुण, महिला पुलिस सहित सिपाही मौजूद थे.
इस दौरान एसआइ संतोष कुमार दीक्षित सहित कमांडो दस्ता ने मिशन रोड से रोशन खातून को गिरफ्तार कर लिया. रोशन खातून के घर से भी चोरी की सामान भारी मात्रा में बरामद हुआ. भागने के क्रम में रोशन खातून को अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने पकड़ लिया. चोरी के सामान बरामद में जेवरात, चांदी, सिलिंडर, मोटरसाइकिल, बरतन सहित अन्य सामान बरामद हुआ. रोशन खातून कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें