36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Naxalite Arrest: लखीसराय से वांछित नक्सली गिरफ्तार, पिछले 6 वर्षों से चल रहा था फरार

Naxalite Arrest: लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया. जिसमें SSB, STF और जिला पुलिस बल को शामिल किया. टीम ने लखीसराय के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के टाली कोड़ासी, घोघी कोड़ासी, लठिया, नयकाटोला क्षेत्र में छापेमारी कर घोघी कोड़ासी के जंगल से वांक्षित नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Naxalite Arrest: बिहार के लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी कोड़ासी के जंगल से पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित नक्सली को SSB-STF और जिला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान राजेश संथाल उर्फ राजेश मरांडी उर्फ कृष्णा हॉसदा, पे. बुधन संथाल, साO-मधुरी कोड़ासी, थाना पीरीबाजार, जिला लखीसराय के रूप में हुई. लखीसराय और मुंगेर जिले के विभिन्न नक्सल कांडों में वांछित है, जो पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहा था.

गिरफ्तार वांछित नक्सली की हुई पहचान

गिरफ्तार वांछित नक्सली राजेश संथाल उर्फ राजेश मरांडी उर्फ कृष्णा हांसदा हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा, अरविन्द यादव और सुरेश कोड़ा का सहयोगी रहा है. यह नक्सल पार्टी में सक्रिय दस्ता सदस्य के रूप में मुख्य रूप से तीन साल तक शामिल रहा है. इसकी संलिप्तता कई मुठभेड़ में रही है. वर्तमान में संगठन को बढ़ाने, महबूत करने, नक्सलियों को आधारभूत व खाने-पीने की सामग्रियों को जुटाकर पहुंचाने का काम करता था.

गिरफ्तार नक्सली पर कुछ 10 मामला दर्ज

गिरफ्तार नक्सली राजेश संथाल उर्फ राजेश मरांडी उर्फ कृष्णा हॉसदा पेO बुधन संथाल साO-मधुरी कोड़ासी, थाना पीरीबाजार, जिला लखीसराय में 7 और मुंगेर में 3 अब तक कुल 10 नक्सल कांड दर्ज है. कजरा थाना में सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग और पुलिस जवानों पर फायरिंग कर हथियार लूटने का कांड दर्ज किया गया है. वहीं चानन थाना में दो ट्रक में आग लगा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का भी मामला दर्ज है.

Also Read: Bihar News: छात्र नेता दिलीप कुमार को मिली जमानत, BPSC अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

अंधाधूध गोली चलाने का मामला दर्ज

पीरीबाजार थाना में सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है. कजरा थाना में मजदूरों से मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. लडैयाटांड थाना में अवैध पिस्तौल, गोली, विस्फोटक पदार्थ, पर्चा आदि बरामद होने के आरोप में केस दर्ज है. खडगपुर थाना में 4 व्यक्तियों को उठाकर अपने साथ ले जाने का मामला दर्ज है. शामपुर थाना में नक्सलियों द्वारा स्वचालित हथियारों से अंधाधूध गोली चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel