जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, योजनावार वार्षिक आय व उपलब्धियां की हुई समीक्षा
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य सचिव, बिहार द्वारा 11 मार्च 2025 को वीसी के माध्यम से आयोजित होने वाली बैठक हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन शाखा, श्रम संसाधन विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण शाखा, जिला नियोजन शाखा, जिला आइसीडीएस शाखा के पदाधिकारियों से उनके विभाग अंतर्गत लंबित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित बिंदुओं का निष्पादन ससमय किया जाय. जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनावार वार्षिक लक्ष्य एवं उपलब्धि से संबंधित समीक्षा की गयी. जिसमें सितंबर 2024 में आयी बाढ़ व आपदा से संबंधित लंबित मुद्दे एवं समाधान, दिसंबर 2024 में संपन्न राज्य स्तरीय युवा महोत्सव से संबंधित लंबित मुद्दे एवं समाधान, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित लंबित मुद्दे एवं समाधान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में यह बताया गया कि मार्च महीना वर्तमान वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है. अतः योजनाओं के लंबित बिंदुओं का निष्पादन जल्द करने की आवश्यकता है. समन्वय समिति की बैठक में आगामी 22 मार्च को लखीसराय जिला में बिहार दिवस के आयोजन के लिए तैयारियों से संबंधित चर्चा भी की गयी. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, डीटीओ, मुकुल पंकज मणि, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, डीपीओ शशांक कुमार, डीआरडीए नीरज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है