27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ों से आम का फल झड़ने से किसान परेशान

मेदनीचौकी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के रकवों में लगे आम के फसल में आये मंजर से किसानों में अच्छे फसल के आसार बना था, लेकिन बीच बीच में आंधी-बारिश के प्राकृतिक आपदा से फसल काफी प्रभावित हो रहा है. इस समय आम के पेड़ों में मंजर से फल में परिवर्तित हो चुका है., […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदनीचौकी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के रकवों में लगे आम के फसल में आये मंजर से किसानों में अच्छे फसल के आसार बना था, लेकिन बीच बीच में आंधी-बारिश के प्राकृतिक आपदा से फसल काफी प्रभावित हो रहा है. इस समय आम के पेड़ों में मंजर से फल में परिवर्तित हो चुका है., लेकिन पेड़ों से आम का फल असमय झड़ने से किसान परेशान हो रहे हैं. किसान अनिल यादव, सुनील यादव, रामानंद यादव, योगी यादव, दिनेश यादव, रामचंद्र पासवान, आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पेड़ों में आम का फल काफी आया है, लेकिन आम का टिकला असमय झड़ने से फसल काफी प्रभावित हो रहा है.

बगीचे में पेड़ से झड़े आम के टिकोला को रोज देखा जा रहा है. इससे आम की संख्या टहनी में कम होती जा रही है. जिससे आम के पकने तक में इसकी उपज दर का ह्रास होने की चिंता किसानों को सता रही है. ऐसी परिस्थिति में किसानों को आम की फसल झड़ने से बचाव का उपाय कृषि स्टोर भिड़हा के संचालक संजय यादव और ज्योति कृषि केंद्र सूर्यगढ़ा के संचालक कृषि प्रशिक्षक अजय ठाकुर ने आम के फल झड़ने के उपाय बताते हुए कहा कि पोषक तत्व कमी के कारण आम का टिकोला झड़ता है.

इसलिए जड़ में पोषक तत्व कर पानी का सिंचाई करना चाहिए. पोषक तत्व दो प्रकार का होता है. पहला मुख्य पोषक तत्व जिसमें डीएपी, यूरिया व पोटाश और दूसरा सुक्ष्म पोषक तत्व जिसमें जिंक, आयरन, बोरन, एलीवेडनम, मोलीवेडनम मैग्नीशियम, कॉपर, इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए. वहीं एक सुक्ष्म पोषक तत्व सूर्य की रोशनी से मिलता है. उन्होंने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव से भी तना कमजोर हो जाता है और आम का छोटा-छोटा फल असमय गिर जाता है. वहीं स्प्रे के माध्यम से हार्मोंस की कमी को पूरा किया जा सकता है. जिसमें अल्फामेक्सलेनेसिड दवा 10 लीटर पानी में चार एमएल दवा मिलाकर स्प्रे करने से तना मजबूत हो जाता है और आम का फल गिरना बंद हो जाता है.

24 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तारपीरीबाजार. पड़ोसी जिला मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लड़ैया टांड़ निवासी भोला कोड़ा के पुत्र अशोक कोड़ा को प्राप्त गुप्त के सूचना के आधार पर रविवार की सुबह बिक्री के लिए ले जा रहे 24 लीटर देशी शराब के साथ पीरी बाजार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के पास से 12 लीटर शराब पानी के बोतल में जबकि 12 लीटर प्लास्टिक की थैली से जब्त हुआ है. पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel