28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय संग्रहालय में आयोजित प्रतियोगिता में सफल बच्चे हुए पुरस्कृत

कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला के लखीसराय संग्रहालय परिसर में विगत 18 मई से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर साप्ताहिक प्रतियोगिता का समापन किया गया.

लखीसराय. कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला के लखीसराय संग्रहालय परिसर में विगत 18 मई से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर साप्ताहिक प्रतियोगिता का समापन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों सहित जमुई जिला के भी स्कूलों ने अपनी सहभागिता दी. जिसका समापन शुक्रवार को किया गया. इस अवसर पर पूरे सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया. बच्चों को सम्मानित संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के द्वारा किया गया. डॉ यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरीय शिक्षक मनोज कुमार चौधरी, रश्मि प्रभा, संजय कुमार, संजु कुमारी, प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के निदेशक रंजन कुमार के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर कलाकार पंकज भारती, निर्भय भारद्वाज, रंजन कुमार, रश्मि प्रभा के द्वारा संगीत के माध्यम से समां बांधा गया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक के वर्ग में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल की रूपम कुमारी प्रथम, सिमुलतला के स्कूल के विनीत राज को द्वितीय एवं आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंस राज को तीसरा स्थान मिला. वहीं कक्षा छह से आठ तक के वर्ग में मध्य विद्यालय बालगुदर की भवानी कुमारी प्रथम, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के विवेक कुमार को द्वितीय तथा बालिका विद्यापीठ स्कूल के उत्कर्ष कुमार चौधरी व डीएवी की स्नेहलता कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं कक्षा नवम से 12वीं तक में सिमुलतला की प्रियंका कुमारी प्रथम, एसआरएस उच्च विद्यालय बालगुदर के शुभम कुमार व शबा प्रवीण तथा सिमुलतला के प्रेम कुमार को संयुक्त रूप से द्वितीय व प्लस टू हाई स्कूल खुटहा के गोविंद कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं भाषण प्रतियोगिता में कक्षा एक पंचम तक के वर्ग में उच्च विद्यालय बालगुदर रिया कुमारी प्रथम, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल की अदीफा प्रवीण द्वितीय व रूपम कुमारी को तृतीय, कक्षा छह से अष्टम के वर्ग में मध्य विद्यालय बालगुदर की सोनाली कुमारी प्रथम, साइना इरशाद द्वितीय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकदमपुर की सुवासी कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. कक्षा नवम से 12वीं तक में हाई स्कूल बालगुदर की गुड़िया कुमारी प्रथम, शबा प्रवीण द्वितीय तथा रानी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. क्विज प्रतियोगिता के एक से पांच वर्ग में आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर के आयुष कुमार को प्रथम व सृष्टि कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. छह से अष्टम वर्ग में बालिका विद्यापीठ के उत्कर्ष कुमार चौधरी प्रथम, मध्य विद्यालय की मोनाली कुमारी व भवानी कुमारी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं. जबकि नवम से 12वीं वर्ग में हाई स्कूल खुटहा के गोविंद कुमार, प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के साकेत कुमार, हाई स्कूल बालगुदर के शुभम कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं संग्रहालय देखो और चित्र बनाओ प्रतियोगिता में आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर की रेशमी प्रथम, आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर के अंकित कुमार द्वितीय व आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर के अंचल हंसदा एवं आर्यभट पब्लिक स्कूल बालगुदर के आयुष राज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. छह से अष्टम वर्ग में प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के आरुषि कुमारी प्रथम, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के मनीष कुमार व बालिका विद्यापीठ के उत्कर्ष कुमार द्वितीय स्थान तथा प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के आकाश कुमार व पीयूष कुमार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. इसी तरह नवम से 12वीं तक के वर्ग में हाई स्कूल बालगुदर के अमित कुमार प्रथम, प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल की आकांक्षा कुमारी व हाई स्कूल खुटहा की रानी कुमारी द्वितीय तथा हाई स्कूल बालगुदर के अखिलेश कुमार व कृष्णा कुमार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें