21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 80 पंचायतों में दो ही हो सका ओडीएफ

लखीसराय : शुक्रवार को पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत को ओडीएफ किये जाने की घोषणा के साथ ही लखीसराय जिला के 80 पंचायतों में वलीपुर खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) दूसरा पंचायत बना़ विगत 30 दिसंबर को जिला के बड़हिया प्रखंड के खुटहा पश्चिमी पंचायत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर ओडीएफ पंचायत […]

लखीसराय : शुक्रवार को पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत को ओडीएफ किये जाने की घोषणा के साथ ही लखीसराय जिला के 80 पंचायतों में वलीपुर खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) दूसरा पंचायत बना़ विगत 30 दिसंबर को जिला के बड़हिया प्रखंड के खुटहा पश्चिमी पंचायत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर ओडीएफ पंचायत घोषित किया गया था़

जिला प्रशासन एवं यहां के स्थानीय लोगों की उदासीनता की वजह से पांच महीनों में जिला में मात्र दो ही पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा सका है़ इस संबंध में शुक्रवार को जब ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि सरकार के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लोगों को सिर्फ इसमें सहयोग ही कर सकते हैं, जागरूकता कार्यक्रम चला सकते हैं लेकिन किसी के घर में प्रवेश कर शौचालय का निर्माण नहीं करा सकते़

सरकार ने शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये देने का प्रावधान तो किया लेकिन इसके लिए लोगों को भी आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने समाज को स्वच्छ व परिवार को बीमारियों से बचाने के लिए कदम उठाना होगा. वहीं जिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है़W लोगों को खुले में शौच से होने वाले बीमारियों के विषय में बताते हुए लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि पंचायतों को भी खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कदम उठाये जा रहे लेकिन इसमें लोगों की स्वयं की सहभागिता सबसे जरूरी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें