क्षेत्रीय बैठक. शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष
Advertisement
विशेष पैकेज से भी मिल रहा है ज्यादा
क्षेत्रीय बैठक. शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष चार जिलों के भाजपा मंडल पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नीति सिद्धांत, कार्यकुशलता और सांगठनिक क्षमता के आधार पर मिशन 2019 व 2020 फतह करना चाहता है. लखीसराय : […]
चार जिलों के भाजपा मंडल पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नीति सिद्धांत, कार्यकुशलता और सांगठनिक क्षमता के आधार पर मिशन 2019 व 2020 फतह करना चाहता है.
लखीसराय : केंद्र सरकार बिहार में विशेष पैकेज से भी ज्यादा विभिन्न योजनाओं के माध्यमों से राशि देने का काम कर रही है लेकिन केंद्र सरकार को विकास का श्रेय नहीं मिले, भाजपा को इसका राजनैतिक फायदा न पहुंच जाए इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा केंद्र प्रयोजित योजनाओं में शिथिलता बरती जा रही है़ उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को भाजपा के लखीसराय विधानसभा प्रधान कार्यालय में संगठन के चार जिलों मुंगेर,
लखीसराय, जमुई व शेखपुरा के मंडल पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं का बिहार सरकार फायदा नहीं ले पा रही है़ प्रदेश में हत्या, डकैती, बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गयी है़ भ्रष्टाचार और अत्याचार के अनेक मामले सामने आ रहे हैं. अपराधी खुलेआम इस राज्य में तबाही मचा रहे हैं. रोजगारपूरक परीक्षा के प्रश्नपत्र लिक होना खेल बनकर रह गया है़ हर स्तर पर वर्तमान राज्य सरकार विफल हो चुकी है.
वहीं बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने की मुहिम में जुटकर आम लोगों को राज्य सरकार की विफलताओं से अवगत कराकर जल्द ही सड़क से सदन तक जनांदोलन करने का कार्य किया जायेगा़ जिससे बहरी राज्य सरकार जनता की समस्या को सुने अन्यथा गद्दी छोड़ने का कार्य करे़ भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में लिया है़
20 मई से 15 जून तक चयनित शताब्दी प्रचारक अपने पंचायत को छोड़ दूसरे पंचायत में कम से कम 15 दिन का समय व्यतीत कर पंडित दीनदयाल जी की नीति और सिद्धांत, केंद्र सरकार उपलब्धि घर-घर तक पहुंचाने के साथ-साथ सांगठनिक विस्तार का कार्य करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहु की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी,
स्थानीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता सह सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, प्रदेश मंत्री पिंकी कुशवाहा, जिला संगठन प्रभारी डॉ रामसागर सिंह सहित चारो जिला के जिलाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से किया़ उद्घाटन उपरांत वंदे मातरम् की प्रस्तुति के बाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव ने स्वागत भाषण दिया़ जबकि अतिथियों को माला व अंगत वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम में मुंगेर के जिलाध्यक्ष लाल मोहन गुप्ता,
जमुई जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह, शेखपुरा जिलाध्यक्ष संजीव प्रभाकर, जिला महामंत्री शशिभूषण, मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, प्रेमसदन कुशवाहा, विकास आनंद आदि उपस्थित थे़
प्रदेश महामंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की : लखीसराय. भाजपा के क्षेत्रीय बैठक में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने रविवार की शाम बाइक दुर्घटना में मृत संवेदक संतोष सिन्हा के सदर प्रखंड क्षेत्र के गढ़ी गांव में निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया. दाह संस्कार को लेकर घर के पुरुषों के अनुपस्थिति में पड़ोसी लोगों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट किया.
दायित्व का निर्वहन करें : नित्यानंद राय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि समर्पण के साथ दायित्व का निर्वहन कर ही दीनदयालजी के सपनों को आत्मसात किया जा सकता है़ उन्होंने पदाधिकारियों से अनुरोधपूर्वक कहा कि सांगठनिक कार्य कागजों पर पूरा कर रेत का महल बनाना छोड़ें. बिहार में प्राय: जातियता, क्षेत्रियता का तूफान आते जाते रहता है, परंतु भाजपा अपने नीति सिद्धांत, कार्यकुशलता और सांगठनिक क्षमता के आधार पर मिशन 2019 व 2020 फतह करना चाहता है.
इसके लिए मंडल और प्रदेश कार्यसमिति की दूरी को समाप्त किया जा रहा है़ विस्तारक शिकायत छोड़ दायित्व के निर्वहन पर ध्यान दें, इसके लिए किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं थोड़ी सी ध्यान देने की जरूरत है़ उन्होंने हर हाल में सांगठनिक रिपोर्ट वास्तविक रूप से देने का अनुरोध भी भाजपाइयों से किया़ अच्छे कार्य करने वाले शताब्दी प्रचारक, मंडल अध्यक्षों को जुलाई में बोध गया में निर्धारित प्रदेश कार्यसमिति में विशेष रूप से आमंत्रित करने की बात कह उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं महामंत्री और मंडल अध्यक्षों की बैठक के साथ ही प्रदेश कार्यसमिति का शुभारंभ हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement