सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक युवती ने जहर खायी तो मंगलवार को दूसरी ने किऊल रेलवे पुल से लगा दी छलांग
Advertisement
दो ने की आत्महत्या की कोशिश
सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक युवती ने जहर खायी तो मंगलवार को दूसरी ने किऊल रेलवे पुल से लगा दी छलांग लखीसराय : विगत दो दिनों में टाउन थाना क्षेत्र की दो किशारियों ने आत्महत्या की कोशिश की़ सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में अशोक कुमार की […]
लखीसराय : विगत दो दिनों में टाउन थाना क्षेत्र की दो किशारियों ने आत्महत्या की कोशिश की़ सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में अशोक कुमार की 16 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी ने अपने घर में ही पारिवारिक कारणों से जहर की गोली खाकर जान देने की कोशिश की़ घरवालों को इस संबंध में जानकारी होने पर तत्काल उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया़
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया़ अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवती की हालत गंभीर बनी हुई है़ वहीं दूसरी घटना में मंगलवार की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी धर्मेंद्र कुमार की 15 वर्षीय पुत्री कक्षा नौंवी की छात्रा काजल कुमारी ने किऊल रेलवे पुल के बीच से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की़ घटना के बाद लोगों की सहायता से काजल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दोनों ही मामलों की उन्हें जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement