अपराध . शराब तस्करी के लिए गाड़ी की बॉडी में किया था बदलाव
Advertisement
चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार
अपराध . शराब तस्करी के लिए गाड़ी की बॉडी में किया था बदलाव समकालीन अभियान के दौरान कवैया पुलिस ने बुधवार की सुबह वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. गाड़ी में चेंबर बना कर शराब छुपायी गयी थी. लखीसराय : बुधवार की सुबह कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जमुई मोड़ पर […]
समकालीन अभियान के दौरान कवैया पुलिस ने बुधवार की सुबह वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. गाड़ी में चेंबर बना कर शराब छुपायी गयी थी.
लखीसराय : बुधवार की सुबह कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जमुई मोड़ पर समकालीन अभियान के तहत चलायी जा रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टाटा सूमो विक्टा गाड़ी के सर्च के दौरान उसमें से भारी मात्रा में देसी शराब बरामदगी के साथ कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में कवैया थाना में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान अशोक कुमार के निर्देश पर कवैया पुलिस को जमुई मोड़ पर वाहन चेकिंग चला रही थी़
इसी दौरान जमुई की ओर से आ रही टाटा सूमो विक्टा गाड़ी को संदेह के आधार पर सर्च करने पर उसमें होने की बात सामने आयी़ जब गाड़ी को पूरी तरह सर्च किया गया तो गाड़ी के विभिन्न हिस्सों में चैंबर बनाकर शराब को छुपाये होने के पता चला़ जिसके बाद गाड़ी को कवैया थाना लाकर पूरी तरह जांच की गयी.
दोनों को भेजा गया जेल
गाड़ी में शराब तस्करी के लिए बनाये गये स्पेशल चैंबर से 200 एमएल देसी मशालेदार शराब की 15 सौ पाउच(तीन सौ लीटर) बरामद की गयी. वहीं इसके साथ 750 एमएल रायल चैंलेज अंगरेजी शराब की तीन बोतल भी बरामद किया गया. पुलिस से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि वे लोग पूर्व में भी दो-तीन बार शराब की खेप पहुंचा चुके हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है़
छापेमारी दल में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के साथ सहायक अवर निरीक्षक लव कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक माला सिन्हा के साथ टीसी बल शामिल था़
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सभी शराब सूमो की सिलिंग, बीच वाली सीट, सीट के पीछे व दरवाजे में बनाये गये चैंबर में छुपा कर रखा हुआ था़ जिससे पहली नजर में गाड़ी में शराब होने का शक नहीं हो़ गाड़ी की बॉडी को शराब तस्करी के लिए स्पेशल तरीके से बनाया गया है़ सभी देसी शराब झारखंड निर्मित है़ पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुली गांव निवासी अमरजीत कुमार व सुरेश दास झारखंड से खरीदकर उसे फतुहा ले जा रहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement