लखीसराय : मंडल कारा लखीसराय में रविवार की सुबह कैदियों के दो गुट में मारपीट हो गयी. इसमें एक कैदी के सिर पर चोट लगी है. जेल में तैनात सुरक्षा प्रहरी द्वारा पगली घंटी बजायी गयी. इसके बाद पहुंची पुलिस व बीएमपी जवानों ने कैदियों पर लाठियां चटकायी. इसमें आठ-दस कैदियों को पकड़ कर पुलिस ने पिटाई की तब जाकर मामले को नियंत्रित किया जा सका. जेल सुपरिटेंडेंट ललन कुमार सिन्हा ने पिटाई के बाद दोनों पक्ष के कैदियों को कड़ी चेतावनी देकर अपने-अपने वार्ड में भेजा.
Advertisement
लखीसराय : मंडल कारा में कैदियों के दो गुटों में मारपीट
लखीसराय : मंडल कारा लखीसराय में रविवार की सुबह कैदियों के दो गुट में मारपीट हो गयी. इसमें एक कैदी के सिर पर चोट लगी है. जेल में तैनात सुरक्षा प्रहरी द्वारा पगली घंटी बजायी गयी. इसके बाद पहुंची पुलिस व बीएमपी जवानों ने कैदियों पर लाठियां चटकायी. इसमें आठ-दस कैदियों को पकड़ कर पुलिस […]
मारपीट की सूचना वरीय पदाधिकारियों सहित एसपी अशोक कुमार को दिये जाने पर एसपी के निर्देश पर कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा जेल पहुंच कर मामले की विस्तृत जानकारी ली गयी. एसपी ने हल्की झड़प की बात बताते हुए मामला शांत होने की बात कही है.
जेल अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात 15 नंबर वार्ड में जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर ग्रामवासी रौशन कुमार उर्फ चुन्नु व उसी गांव के गौरी शंकर कुमार को अन्य कैदियों द्वारा आपस में अश्लील हरकत करते देखा गया था. इस पर प्रहरी द्वारा दोनों की सीट अलग-अलग कर चेतावनी दी गयी थी.
रविवार की सुबह 15 नंबर वार्ड में ही रह रहे टाउन थाना क्षेत्र के पतनेर ग्रामवासी मर्डर, अपहरण, आर्म्स एक्ट के अभियुक्त गौतम सिंह दूसरे वार्ड के सजायाफ्ता कैदी घनश्याम आदि के साथ मिल कर चुन्नु व गौरीशंकर को परेशान किया जा रहा था.
इस पर दोनों तरफ से मारपीट की घटना हुई. पगली घंटी पर पहुंची बीएमपी जवानों ने जेलर उदय नारायण सिंह के निर्देश पर वार्ड नंबर 12 व 15 के कैदी गौतम सिंह, घनश्याम, गौरी शंकर, रूपक सिंह, ऋषभ कुमार आदि की पिटाई कर स्थिति नियंत्रित किया. इस संबंध मे जेल अधीक्षक ने कैदियों की मारपीट में पेड़ से डंडा तोड़ कर मारपीट करने की बात स्वीकार की. वहीं भाग दौड़ में एक कैदी के सिर पर चोट पहुंचने की बात कही. जेल के चिकित्सक डॉ राजकुमार द्वारा उसका इलाज
किया गया.
लखीसराय : मंडल कारा…
मरम्मति कार्य हुआ बाधित : रविवार की सुबह लखीसराय मंडल कारा में कैदियों की दो गुटों में हुई मारपीट पर बजी पगली घंटी को लेकर जेल प्रहरियों ने जले के अंदर भवन मरम्मती व वार्निश का काम करने जा रहे मजदूरों को अंदर जाने से रोक दिया. शहर के पचना रोड संसार पोखर के मजदूर मंटू, दयानंद, बजरंगी, मिथिलेश, राजेश आदि लगभग एक घंटे तक इंतजार करने के बाद लौट गये. जबकि इस दौरान लगभग दो घंटे तक कैदियों से परिजनों की मुलाकाती काम भी ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement