लखीसराय/रामगढ़ चौक : शनिवार की अहले सुबह पांच नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने रामगढ़ चौक-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के परसावां गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए पंप से 53 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गये. लुटेरे पैदल ही पंप पर पहुंचे व हथियार के बल पर पंपकर्मियों को अपने कब्जे में लेकर पंप के काउंटर में रखे 53 हजार रुपये लूट कर पैदल ही फरार हो गये. घटना के बाद पंप के मैनेजर राजेश कुमार के द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद रामगढ़
Advertisement
हथियार दिखा पेट्रोल पंप से “53 हजार की लूट
लखीसराय/रामगढ़ चौक : शनिवार की अहले सुबह पांच नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने रामगढ़ चौक-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के परसावां गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए पंप से 53 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गये. लुटेरे पैदल ही पंप पर पहुंचे […]
हथियार दिखा पेट्रोल…
चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ पंप पर पहुंचे व लूट की घटना की पूरी जानकारी ली व लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पंप मैनेजर के अनुसार लुटेरे पैदल ही चल कर आये व लूट की घटना को अंजाम देकर पैदल ही निकल गये. इस वजह से यह माना जा रहा है कि लुटेरे स्थानीय ही होंगे. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
रामगढ़ चौक-शेखपुरा मुख्य मार्ग के परसावां गांव के पास की घटना
लुटेरे पैदल चल कर आये व पैदल ही भाग निकले
पंप के मैनेजर के बयान पर पांच अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement