किउल स्टेशन पर आरपीएफ ने दो तथा बड़हिया स्टेशन पर जीआरपी ने एक ट्रेन से बरामद की शराब
Advertisement
तीन ट्रेनों से 671 पाउच देसी शराब बरामद
किउल स्टेशन पर आरपीएफ ने दो तथा बड़हिया स्टेशन पर जीआरपी ने एक ट्रेन से बरामद की शराब लखीसराय : आरपीएफ किउल के जवानों ने अवर निरीक्षक बलवंत कुमार के नेतृत्व में सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया़ जिस क्रम में 13005 अप पंजाब मेल के सामान्य कोच से लावारिस अवस्था में […]
लखीसराय : आरपीएफ किउल के जवानों ने अवर निरीक्षक बलवंत कुमार के नेतृत्व में सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया़ जिस क्रम में 13005 अप पंजाब मेल के सामान्य कोच से लावारिस अवस्था में पड़े चार थैले में देसी मशालेदार शराब के 200 एमएल का 393 पाउच बरामद किया. वहीं 13023 अप ट्रेन के सामान्य कोच से भी एक लावारिस पड़े बैग से 750 एमएल रायल स्टेग अंगरेजी शराब की 08 बोतल बोतल को बरामद किया गया़ बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार,
बड़हिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बड़हिया रेल पुलिस ने 12351 राजेंद्र नगर एक्सप्रेस से देसी मशालेदार के 200 एमएल की 378 पाउच शराब बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़हिया रेल पुलिस प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया बड़हिया स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेनों में सर्च अभियान के दौरान 12351 अप राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के एक सामान्य बोगी में रखे तीन थैले से 200 एम एल का 378 पाउच मसालेदार देशी शराब बरामद किया गया हैं. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement