लखीसराय : परीक्षा का समय और मोटरसाइकिल की भागमभाग के बीच इन दिनों लगातार वाहन दुर्घटना हो रही है. इस बीच वाहन परिचालन नियमों की अनदेखी पर भी उंगलियां उठ रही है. इंटर परीक्षा के दौरान दो दिनों में ही चार लोग मोटरसाइकिल दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. इसमें दो छात्रा, एक अभिभावक और एक पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इन सभी लोगों के दुर्घटना में हेलमेट की आवश्यकता की चर्चा जोरों पर रही. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्व से की जा रही थी,
लेकिन इस ओर किसी पदाधिकारी का ध्यान शायद ही गया हो. नतीजतन मोटरसाइकिल चालकों की मनमानी से दुर्घटना में तेजी आयी है. मोटरसाइकिल दुर्घटना की शिकार दो छात्राओं को परीक्षा देने से भी वंचित होना पड़ा है. पूरे शहर में जिले के प्राय: सभी पदाधिकारी को अलग-अलग परीक्षा संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसमें शहर के डीटीओ को भी कई अहम जिम्मेवारी दी गयी है, लेकिन यातायात नियमों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखती है. 14 फरवरी इंटर परीक्षा के पहले दिन पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा लाली पहाड़ी के पास, महिला परीक्षार्थी हसनपुर की सीमा कुमारी एनएच पर दुर्घटना का शिकार हो गयी. दूसरे दिन गुरुवार को बहन काजल को परीक्षा केंद्र लेकर जा रहा संसार पोखर पटेल नगर निवासी गणपत प्रसाद वर्मा का युवा पुत्र आशिष कुमार मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हुआ. हादसे में भाई बहन दोनों घायल हो गये. हेलमेट के अभाव में दोनों के चेहरे पर अधिक चोट पहुंची है.भाई आशीष को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है. इन दिनों पंद्रह हजार परीक्षार्थी के साथ अभिभावक समेत लगभग 25 से 30 हजार लोगों का दबाव शहर पर बढ़ा है. परीक्षा के समय मोटरसाइकिल की भागमभाग रहती है. ऐसे में आम लोगों को अपनी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.